spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

रायगढ़ में पहली बार जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन…अदाणी फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार और छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन के साथ 24 वी जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी

spot_img
Must Read

छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के 200 प्रतिभागियों ने लिया भाग, विजेताओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका

रायगढ़, : अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन के साथ खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रायगढ़ में 24वीं जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य स्तर की प्रतियोगिता रायगढ़ में पहली बार आयोजित हुई जिसमे 22 जिलों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग में इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।  

अदाणी फाउंडेशन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर स्थानीय और राज्य स्तरीय खेल आयोजनों का समर्थन करता रहता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष  कैलाश मुरारका ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अगले महीने पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।   

जिसकी तैयारी कर रहे खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया है । अदाणी नेचुरल रिसोर्सेस के साइट हेड मनोज कुमार सिंह और विवेक रायरकर ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर रहता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या, स्टाफ, और अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

अदाणी फाउंडेशन तीरंदाजी में क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने तमनार में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर रहा है । विगत वर्ष 2023-24 के दौरान तमनार के आत्मानंद विद्यालय में चल रहे तीरंदाजी प्रशिक्षण के दो बच्चों विनिशा मिंज और राजेश राठिया का चयन (SPORTS AUTHORITY OF INDIA) भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर में हुआ था । जिसमें विनिशा ने इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की प्रतिनिधि के तौर जयपुर में खेल कर आई है। हालांकि इस वर्ष नेशनल में अपना पद सुनिश्चित कर पाई , परन्तु आशा है कि निश्चित ही आगे वह राष्ट्रिय स्तर पर मेडल लेकर आयेंगे ।

अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौरप्रखण्ड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।  

प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों के साथ ट्रैक सूट प्रदान किए गए। कोच और प्रशिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए मोमेंटो और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।  

प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेताओं में शामिल हैं:  

बालक रिकर्व वर्ग:

1. प्रवीण यादव (रायगढ़) – प्रथम  

2. अमन साहू (बिलासपुर) – द्वितीय  

3. सुमित मोहम्मद (रायपुर) – तृतीय  

बालिका रिकर्व वर्ग:

1. कुमारी पिंकी (साई, रायपुर) – प्रथम  

2. प्रीति अग्रवाल (बिलासपुर) – द्वितीय  

3. दुर्गा बाई (रायगढ़) – तृतीय 

बालक कंपाउंड वर्ग:

1. निशांत पटेल (दुर्ग) – प्रथम  

2. आदित्य साहू (रायपुर) – द्वितीय  

3. ऋषभ लाल (महासमुंद) – तृतीय  

बालिका कंपाउंड वर्ग:

1. अंकिता मोरे (दुर्ग) – प्रथम  

2. नेहा कांत (महासमुंद) – द्वितीय  

3. आदिति बाई (रायपुर) – तृतीय

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!