spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: नि:शुल्क हेलमेट वितरण और इंटरसेप्टर वाहन से हाई-टेक चेकिंग

spot_img
Must Read

04 जनवरी, रायगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत रायगढ़ यातायात पुलिस ने आज कोड़ातराई मुख्य मार्ग पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया तथा खरसिया मार्ग पर इंटरसेप्टर वाहन से हाई-टेक चेकिंग की गई । 

*नि:शुल्क हेलमेट वितरण*-

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत आज कोड़ातराई मुख्य मार्ग पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को हेलमेट की महत्ता की जानकारी देकर उनका विधिवत चालान काटकर नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया और आगे वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाइए दी गई । गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा यातायात पुलिस को इस जागरूकता माह में प्रतिदिन मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट प्रदान करने का निर्देश दिया गया है ।

*इंटरसेप्टर वाहन चेकिंग*-

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल की दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर आज सुबह थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा, एएसआई प्रेम साय भगत व हमराह स्टाफ द्वारा इंटरसेप्टर वाहन के साथ खरसिया मुख्य मार्ग पर वाहनों जांच कार्रवाई की गई। बता दें कि इंटरसेप्टर वाहन, हाई-टेक तकनीक से लैस एक वाहन है, इंटरसेप्टर वाहन में लगे उपकरणों की मदद से, तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन को डिटेक्ट किया जा सकता है । इसमें लगे स्पीड रडार गन, ब्रेथ एनालाइज़र, सर्विलांस कैमरा, जीपीएस, 360 डिग्री उपलब्ध मशीन के जरिए काली फिल्म लगे वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज ध्वनि तथा तीव्र प्रकाश देने वाले वाहन का डिटेल नोट हो जाता है जिसके पश्चात यातायात पुलिसकर्मी मौके पर ही समन शुल्क काटा जाता है यदि वाहन चालक मौके पर समन शुल्क नहीं देता तो उनका ई-चालान जारी होता है जिसे वाहन चालक को अदा करना अनिवार्य है । इंटरसेप्टर की कार्यवाही दौरान *27 ओवर स्पीड वाहनों पर ₹27,000 का समन शुल्क काटा गया तथा 20 प्रकरणों में ₹19,300 ई-चालान जनरेट* कर कार्यवाही की गई है । पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन का बेहतर उपयोग करने की निर्देश दिए हैं जिससे वाहन चालक यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहे और नियमों का पालन करें ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!