spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ, पहले मैच में परमात्मा ने ठोके धमाकेदार सतक

spot_img
Must Read

घरघोड़ा – जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित एवं आल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वावधान में 41वां ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2024-25 का भव्य शुभारंभ  राधेश्याम राठिया, सांसद, रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य में  रमेश मोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा की अध्यक्षता एवं शिव शर्मा, अध्यक्ष कांग्रेस घरघोड़ा मण्डल, मनोज विश्वाल, अध्यक्ष, ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा, शिशु सिन्हा, संस्थापक, रवि भगत, उपाध्यक्ष, प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा, सुरेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा, प्रबुद्ध नागरिक अरूणधर दीवान, राजेन्द्र सिह ठाकुर  मनोज गुप्ता, तहसीलदार एवं जिला क्रिकेटसंघ-रायगढ़ के अध्यक्ष एवं ऑल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के दिग्गज एवं वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष पाण्डेय एवं विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों एवं प्रबुद्ध गणमान्य खेल प्रेमियों के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ।

 प्रतियोगिता इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर आयोजित की गई है जिसमें स्थानीय व अन्य जिलों के खिलाड़ियों को अंको के आधार पर 08 टीम का गठन किया गया है। जिनके मध्य प्रतियोगिता में वर्चस्व के लिए जोरदार टक्कर होने की संभावना है। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिशु सिन्हा ने प्रतियोगिता के नये कलेवर के बारे में विस्तृत रूप से परिचर्चा की। उन्होनंे प्रतियोगिता के आयोजन को शानदार व प्रसंशनीय बताया। इस दौरान उन्होंने इस ऐतिहासिक खेल प्रांगण को सजाने सवारने में किये गए संघर्ष को स्मरण करते हुए भावुक होते हुए। श्री शिव शर्मा ने अपने विशेष अंदाज में सम्बोधित करते नववर्ष की बधाईयां देते हुए ओपी जिंदल क्रिकेट एकेडमी की स्थापना एवं ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा का आयोजन को अभूतपूर्व व स्तुत्य बताया एवं प्रसंशा करते हुए प्रतियोगिता के और बेहतर आयोजन का आग्रह किया।  

कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश मोर ने प्रतियोगिता को क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए वरदान बताते हुए आल स्टार क्रिकेट क्लब व उत्सवधर्मी घरघोड़ा वासियों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता का 41वॉ आयोजन आल स्टार क्रिकेट क्लब व घरघोड़ा वासियों का जुनून व जज्बे का परिणाम है और यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए वरदान से कम नहीं है। श्री मोर ने जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार को खेल व खिलाड़ियो के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया साथ ही प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए शुभकामनाएॅ व बधाईयॉ दी।

   इस अवसर पर अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि- ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा का 41वॉ आयोजन अपने आप में प्रसंशनीय व अद्भूत है। जिस प्रतियोगिता में क्षेत्र की श्रेष्ठ अनेक बेहतरीन टीमें व दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, वह स्वमेव अपने सफलता की कहानी खुद बयॉ करती है। उन्होनें शानदार स्टेडियम एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पिच खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने व क्षेत्र के नौनिहाल खिलाड़ियों को क्रिकेट का बेहेतरीन मंच प्रदान कराने के लिए जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार एवं ऑल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के प्रयासों को प्रसंशनीय बताया एवं अधिक से अधिक स्थानीय व क्षेत्रीय खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान करने का आग्रह भी किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर पिंगल दास महंत, प्रेम अग्रवाल, विकास शर्मा, संतोष चौधरी, आसिफ, शोभित, प्रिंस, अजहरूल, प्रबीन लुहा, विनोद एक्का, सक्षम चौबे एवं गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें एवं खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम सफल मंच संचालन  आरती गुप्ता ने किया

वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच रायगढ़ किक्रेट एकेडमी व डीके स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया। रायगढ़ किक्रेट एकेडमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें परमात्मा पाण्डेय के धमाकेदार 105 रनों के सहयोग से टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान से 187 रन बनाये। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए डीके स्पोर्टिंग की टीम ने 18.4 ओवर में 126 रन ही बना सकी। टीम के लिए क्रितेश 26 गेदांे में 41 व प्रशांत सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया। परमात्मा पाण्डेय के धमाकेदार 16 चौके व 04 गगनचुम्बी छक्के से सहयोग 105 रनों के शानदार प्रदर्शन के लिए ’मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। मैच में अंपायर आदित्य शर्मा एव मलय अइच एवं स्कोरर  काव्यांश यादव रहे।

इस अवसर पर आयोजन समिति आल स्टार क्रिकेट क्लब के संतोष पाण्डेय, मनोज विश्वाल, शिशु सिन्हा ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि पूरे प्रतियोगिता के दौऱ़ान वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडियों की उत्साहवर्धन करंे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!