रायगढ़ / चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। बनोरा निवासी ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
उल्लेखनीय है कि बनोरा के रहने वाले पंचराम सारथी अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहे थे आधी रात को, घर से कहीं चले गए, सुबह जब पंचराम का बेटा टहलने के लिए निकला गांव के ही एक युवक ने बताया कि उसके पिता को डूमरपाली गांव में खंभे से बांधकर जमकर उसकी पिटाई की गई है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान देखे गए हैं खून भी बह रहा था गंभीर अवस्था में 112 वाहन की में मेडिकल कॉलेज लाया गया। पंचराम सारथी के परिवार वालों का कहना है कि अगर उसने गलती की थी तो उसे पुलिस में दिया जाता पीठ पीठ कर उसकी हत्या कर दी गई इसमें निष्पक्ष जांच हो हमें न्याय चाहिए। चक्रधर नगर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
डूमरपाली गांव की वीरेंद्र सिंह सिदार के घर पंचराम सारथी चोरी करने के इरादे से घुसा था जिसे मारा गया परिजनों की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगी।










