रायगढ़ :- पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पूज्य पिता हरिराम अग्रवाल के निधन पर शोकमग्न होने की जानकारी सोशल मंच में साझा करते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी ने कहा हरिराम जी के निधन की जानकारी से स्तब्ध हूं एवं ईश्वर से शोक मग्न परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार जनों के साथ है। मृत आत्मा को परमात्मा के चरणों में स्थान मिले।