spot_img
Thursday, December 26, 2024

ट्रेलर मालिक संघ की अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी…तीन सूत्रीय मांग…गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद

spot_img
Must Read

रायगढ़। शहर के पूंजीपथरा चैक में पिछले दो दिनों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के द्वारा अनिश्चकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज तीसरे दिन तमनार गाड़ी मालिक संघ ने भी अपना समर्थन दे दिया है। जिससे यह आंदोलन और मजबूत हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर की सुबह 6 बजे से पूंजीपथरा चैक में अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर टेलर मलिक कल्याण संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। इस धरना प्रदर्शन के बाद से इस क्षेत्र में संचालित कंपनियों के अलावा कोयला खदानों में चलने वाली समस्त गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। जिससे आसपास की कई कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचने की भी आंशका बताई जा रही है। धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन तमनार गाड़ी मालिक संघ ने भी अपना समर्थन दे दिया है। जिससे यह आंदोलन और मजबूत हो गया है। बताया जा रहा है कि आज रायगढ़ जिला ट्रेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों में वही उत्साह और वही पूरे जोश के साथ आंदोलन स्थल पर डटे हुए हैं सदस्यों का कहना है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम इस जगह पर डटे रहेंगे। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि धरना प्रदर्शन स्थल पर लगभग 300 से 400 सदस्यों की उपस्थिति हर समय पंडाल में रहती है।

बैठक में नही पहुंचा कोई ट्रांसपोर्टर
यूनियन के सदस्यों ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन कल जिला प्रशासन के साथ बैठक आयोजित होना था लेकिन उस बैठक में कोई ट्रांसपोर्ट नहीं पहुंचा इसलिए बैठक में कोई नतीजा नही निकला,इसलिए हड़ताल आज तीसरे दिन भी आज जारी रहा और जब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे लड़ाई तमनार ट्रेलर मालिक,
रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के हड़ताल में आज तमनार के भी गाड़ी मालिक समर्थन देने के लिए पहुंचे। कुछ दिनों पहले यह बात उठी थी कि तमनार के गाड़ी मालिक इस आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहा है। आज तमनार के साथी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन इस आंदोलन को दिया और आगे भी लगातार यूनियन के साथ भाड़ा बढवाने के लिए इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेंगे।

इन लोगों ने दिया समर्थन
जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के हड़ताल को आज समर्थन देने वालों में संरक्षक दयानंद पटनायक जी,संतोष मिश्रा,एकांत बेहरा,आयुष साहू,बबलू साहू,रवि सागर,खीर सागर महापात्र,लोक नाथपटेल,राम पटनायक,टीका राम पटेल,राजेश सिंह,हरि सिंह,जितेंद्र पटनायक आदि शामिल रहे।

यह लड़ाई कोई व्यक्तिगत नही
यूनियन के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा पूरा जिला एक होकर यह लड़ाई लड़ रहा है यह लड़ाई किसी व्यक्ति का या व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं है पूरे जिले के गाड़ी मालिकों के लिए है और यह लड़ाई पूरे जिले के गाड़ी मालिक जिसमें छाल घरघोड़ा तमनार जामपाली और रायगढ़ के सभी गाड़ी मालिक मिलकर ये लड़ाई लड़ रहे है।

अब यूनियन को मिलेगी और मजबूती
आशीष यादव ने यह भी बताया कि कुछ व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण तमनार के कुछ सदस्य तमनार इकाई को रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ से अलग करने की कोशिश में थे,लेकिन वहां के गाड़ी मालिकों ने इस कोशिश को खत्म कर आंदोलन स्थल में अपना समर्थन देने पहुंचे जिससे यूनियन को और मजबूती मिलेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

25 दिसंबर, रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ रेलवे बंगलापारा निवासी आशीष चौहान (21...

More Articles Like This

error: Content is protected !!