रायगढ़:-रायगढ़ जिला अग्रवाल महिला संगठन की नई कार्यकारिणी (वर्ष 2024 से 2027) का गठन किया गया, जिसमें सर्व समिति से विनीता अग्रवाल (सीए संजय अग्रवाल) को जिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया वही शिखा खजांची को सचिव एवं मीना बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।अन्य कार्यकरणी में मंजू बजिनिया एवं सुधा चिडिपाल को उपाध्यक्ष के पद पर,तथा तारा बेरीवाल को संगठन की संरक्षिका के रूप में चुना गयाl
संगठन के अन्य कार्यकारी सदस्य के रूप में सरिता अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, सरिता बंसल, मधु अग्रवाल एवं कांता गोयल को चुना गयाl यह संगठन विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए रायगढ़ में कार्य अग्रसर हैl संगठन की अध्यक्ष विनीता अग्रवाल का कहना है कि महाराज अग्रसेन जी के आशीर्वाद एवं संगठन की बहनों के सहयोग से रायगढ़ जिला अग्रवाल महिला संगठन निश्चय ही आने वाले समय में एक नया मुकाम हासिल करेगा एवं समाज सेवा के पद पर अग्रसर रहेगा।