spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

हमर तिरंगा अभियान में शहीदों के परिवारों का सम्मान…..

spot_img
Must Read

जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी और रायगढ विधायक प्रकाश नायक….

कार्यक्रम में शहीद के परिजनों का सम्मान, परिजनों से लिए गए उनके शिकायत और सुझाव…..

रायगढ़ ।  स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर पूूरे प्रदेश में राज्य सरकार के आह्वान पर

“हमर तिरंगा” अभियान मनाया जा रहा है । अभियान में हर आम और खास पूरे जोशो खरोश से जुड़कर पूरे राज्य में गांव-गांव, शहर-शहर और घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा । अभियान के माध्यम से प्रदेशवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं, जिनके संघर्षों और बलिदानों से देश आजाद हुआ है ।

हमर तिरंगा अभियान के दौरान जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा जिले में निवासरत शहीदों के  परिजनों के सम्मान में पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीदों के परिजनों के सम्मान कार्यक्रम श्री उमेश पटेल जी, केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, रायगढ़ विधायक  प्रकाश नायक, सीईओ जिला पंचायत,  तथा जिले के सम्मानीय नागरिकों, मीडिया साथियों, जिला पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति के बीच संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा शहीदों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शहीदों के छायाचित्रों पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किए , जिसके बाद शहीदों के परिजन एक-एक कर शहीदों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण किए। कार्यक्रम में शहीदों के जीवनी पर आधारित संक्षिप्त वीडियो क्लिप द्वारा शहीदों के अविस्मरणीय जीवन परिचय से सभी पुन: परिचित हुए । 
एसपी अभिषेक मीना अपने उद्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे हमार तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी दिए । वे बताएं कि  आजादी के 75वें वर्षगांठ पर “ हमर तिरंगा “अभियान का शुभारंभ किया गया है जिले में भी इसकी शुरूवात हो चुकी है । राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” हमारे देश की शान है, देश के गौरव का प्रतीक है। राष्ट्र प्रेम की भवाना से पूरे राज्य में गांव- गांव, शहर- शहर और घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर हम छत्तीसगढ़ के लोग उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता होगी, जिनके संघर्षों और बलिदानों से देश आजाद हुआ। हम ऐसे अभियानों से हम अपने राष्ट्रीय एकजुटता को प्रर्दशित करते हैं ।
प्रदेश सरकार के “हमर तिरंगा” अभियान हम सभी को गौरवान्वित महसूस कराने वाला अभियान है । हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्षों, बलिदान से प्रेरणा लेकर देश प्रेम की भावना से देश सेवा में नौजवान आगे आ रहे हैं । हमारे जवान सैन्य बल में भर्ती होकर देश के तथा राज्य के कई दुर्गम इलाकों में सेवाएं दे रहे हैं । आज हम “हमर तिरंगा” अभियान कार्यक्रम के दौरान हमारे रायगढ़ जिले में निवासरत 11 वीर शहीदों के परिजनों के सम्मान के लिये आज यह “सम्मान कार्यक्रम” में आयोजित किये है ।

  एसपी  अभिषेक मीना के उद्बोधन पश्चात अतिथियों द्वारा शहीद के परिजनों का शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। रायगढ़ विधायक  प्रकाश नायक द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर  अमर शहीदों के बलिदान पर अपनी कृतज्ञता प्रकट किए। कैबिनेट मंत्री  उमेश पटेल जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ शहीदों के बलिदान को अविस्मरणीय बताएं। उन्होने शहीदों  के परिजनों से कहा  कि शासन, प्रशासन आपकी हर तरह से मदद के लिए तत्पर है । इस दौरान शहीद  राघव राम ओझा के पुत्र द्वारा शहीदों को प्राप्त होने वाली भूमि के संबंध में आग्रह किए जाने पर मंत्री जी द्वारा एसडीएम रायगढ़ से समस्या का तत्काल समाधान कराने के निर्देश  दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सहित के परिजनों एवं सभी अतिथियों का एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम पश्चात शहीद के परिजन व अतिथिगण एक साथ रात्रि भोज कर अपने गंतव्य पर रवाना हुए।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!