spot_img
spot_img
Monday, February 3, 2025

चोरी के 08 आरोपियों से बरामद करीब 01 लाख रुपए कीमती 2 क्विंटल केटनरी और कोन्टेक्ट वायर

spot_img
Must Read

चोरी के 08 आरोपियों से बरामद करीब 01 लाख रुपए कीमती 2 क्विंटल केटनरी और कोन्टेक्ट वायर

 चोरी मामले में तमनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

13 अक्टूबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में, डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय के सुपरविजन के तहत तमनार थाने की टीम ने चोरी और लूट के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी श्री आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार थाना पुलिस टीम ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो रेलवे लाइन के निर्माण कार्य से जुड़े तारों की चोरी में काफी समय से संलिप्त थे।

मामले का विवरण:

जानकारी के मुताबिक दिनांक 10 फरवरी 2023 को लगभग 4:00 बजे, पेट्रोलिंग टीम ने सूचना दी कि भालूमुड़ा एसपी के पास निर्माणाधीन रेलवे लाइन से 227 मीटर केटनरी तार और 227 कोन्टेक्ट तार , जिसकी कीमत लगभग ₹40,000 है, चोरी हो गई है। प्रार्थी पार्थ सारथी पंडा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध क्रमांक 75/2023 दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान अज्ञात आरोपी और चोरी किए गए माल की पतासाजी के लिए लगातार प्रयास किए गए।

 लंबे समय तक अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस सबूत न मिलने के कारण प्रकरण में सितम्बर 2023 में खात्मा चाक की गई थी, लेकिन थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्धों से पूछताछ जारी रखी। आखिरकार, दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कठरापाली के कुछ व्यक्ति रेलवे तार चोरी कर उसे बेचने की योजना बना रहे हैं।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

तमनार पुलिस ने ग्राम कठरापाली से मोहित भारद्वाज और उसके साथियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद मोहित ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों लोकेश मिरी, श्यामलाल मिरी, जयराम सोनी, भागीरथी रात्रे, तेजराम रात्रे, कृष्णा सतनामी, और राजेश रात्रे के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 क्विंटल केटेनरी और कॉन्टेक्ट तार (₹1,00,000), साथ ही अपराध में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, हथौड़ा, कटर और छेनी जब्त किए।

 आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उनके बयान गवाहों के सामने दर्ज किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत भेजा गया है।

टीम की सराहनीय भूमिका:

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, देव प्रसाद राठिया, आरक्षक अनूप मिंज, भीष्म देव सागर, पुरुषोत्तम सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*गिरफ्तार आरोपी:*

1. मोहित भारद्वाज पिता मंगल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष

2. लोकेश मिरी पिता सुकलाल मिरी उम्र 23 वर्ष

3. श्यामलाल रात्रे पिता करमसिंह रात्रे उम्र 32 वर्ष

4. जयराम सोनी पिता अर्जुन सोनी उम्र 30 वर्ष 

5. भागीरथी रात्रे पिता दुखी राम रात्रे उम्र 32 वर्ष 

6. तीजराम रात्रे पिता अर्जुन रात्रे उम्र 32 वर्ष

7. कृष्णा सतनामी पिता सुखलाल सतनामी उम्र 22 वर्ष

8. राजेश रात्रे पिता नंदलाल रात्रे उम्र 22 साल सभी निवासी कठरापाली थाना तमनार जिला रायगढ़

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

ग्राम झरियापाली में अवैध शराब की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस की छापेमारी, 20 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 03 फरवरी। घरघोड़ा पुलिस ने आज 3 फरवरी 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम झरियापाली में मुखबिर की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!