spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 7, 2025

विजयादशमी पर पुलिस लाइन उर्दना में शस्त्र पूजन का आयोजन: पुलिस अधीक्षक ने की विधिवत पूजा और हवन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

विजयादशमी पर पुलिस लाइन उर्दना में शस्त्र पूजन का आयोजन: पुलिस अधीक्षक ने की विधिवत पूजा और हवन

पुलिस लाइन के साथ ही जिले के सभी थाना और चौकियों में शस्त्र पूजन, परंपरा का किया गया पालन

12 अक्टूबर, रायगढ़ । विजयादशमी के पावन अवसर पर रायगढ़ जिले में वर्षों से चली आ रही शस्त्र पूजन की परंपरा को निभाते हुए, आज पुलिस लाइन उर्दना में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने विधिवत रूप से शस्त्रागार में रखे शस्त्रों और वाहनों का पूजन किया। कार्यक्रम में मंत्रोच्चार और महाकाली की आराधना के साथ हवन शांति भी किया गया, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने विजयादशमी की प्राचीन परंपराओं का पालन करते हुए तलवार से प्रतीकात्मक कद्दू के बकरे की बलि दी, जिसके बाद खुले प्रांगण में हर्ष फायर किया गया। यह अनुष्ठान पुलिसकर्मियों के बीच साहस और कर्तव्यनिष्ठा को बढ़ाने का प्रतीक है।

विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों और वाहनों की विधिवत साफ-सफाई और पूजा की गई। इस पूजन का उद्देश्य शस्त्रों के प्रति सम्मान और उनकी देखरेख को बढ़ावा देना है, जो पुलिस बल के साहस और शक्ति का प्रतीक होते हैं।

 इसी तरह जिले के सभी थाना, चौकी और शस्त्रागारों में भी विजयादशमी की परंपरा के अनुसार शस्त्रों की साफ-सफाई और पूजा की गई। हर थाना में पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्साह और सम्मान के साथ इस अनुष्ठान का पालन किया।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए पुलिस बल को कर्तव्यपरायणता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

   इस शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के साथ द्वय एडिशनल एसपी राम गोपाल करियारे, आकाश मरकाम, डीएसपी ट्रैफिक रमेश चंद्रा, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, रामकिंकर यादव सहित पुलिस लाइन के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पूजा के कार्यक्रम में सहभागिता की और विजयादशमी के महत्व को समझते हुए परंपरा का पालन किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

कानून की जीत : अपराधिक मानव वध में आरोपी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा…इंस्पेक्टर कुमार गौरव साहू की सटीक विवेचना ने संगीन...

रायगढ़, 6 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में कानून की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!