spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

बरसते पानी के बीच निकली नगर में भव्य तिरंगा रैली एनएसएस एवं स्वयंसेवी संगठनों की रही सहभागिता… देखिए वीडियो

spot_img
Must Read

रामगढ़ | स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पूरा होने के साथ आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर “हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा” के संदेश को लेकर रायगढ़ नगर में शनिवार 13 अगस्त को भव्य तिरंगा रैली निकाली गई रायगढ़ के प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लायंस क्लब आफ रायगढ़ मिड टाउन एवं मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के साथ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में संपन्न तिरंगा रैली का शुभारंभ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक से शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया एवं जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में रायगढ़ के एसडीएम गौरव शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस अवसर पर मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सचिव गोपाल अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी लायंस क्लब आफ रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष आनंद बेरीवाल पूर्व अध्यक्ष सुभाष चिराग बजरंग मित्तल एवं समस्त पदाधिकारी एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का जिला संगठक भोजराम पटेल रायगढ़ कोतवाल मनीष नागर एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । तिरंगा रैली स्टेशन चौक से होते हुए गांधी गंज रेलवे स्टेशन रोड श्याम टॉकीज चौक महात्मा गांधी रोड रामनिवास टॉकीज चौक होते हुए गोपी टॉकीज रोड से गौरी शंकर मंदिर रोड फिर गद्दी चौक एवं हंडी चौक तथा घड़ी चौक से सत्ती गुड़ी चौक होकर कलेक्टर बंगला सिविल लाइन से मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला तक पहुंची जहाँ एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा झंडा गीत की प्रस्तुति पश्चात अलग-अलग शिक्षा संस्थाओं से आए हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न वेशभूषा का प्रदर्शन किया गया एवं इस अवसर पर स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया वहीं पर्यावरण दिवस 2021 में एनएसएस जिला इकाई द्वारा स्वयंसेवकों के लिए आयोजित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

तिरंगा रैली में इनकी रही विशेष सहभागिता :

रायगढ़ नगर में निकली तिरंगा रैली में मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सचिव गोपाल अग्रवाल एवं लायंस क्लब आफ रायगढ़ मिड टाउन के वर्तमान अध्यक्ष संतोष बेरीवाल तथा पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल चिराग
बजरंग मित्तल के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवकों की सक्रिय भागीदारी रही जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का जिला संगठक भोजराम पटेल कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ताम्रध्वज साय पैंकरा ब्वायस यूनिट डॉ. प्रीति तन्ना गर्ल्स यूनिट कॉमर्स कॉलेज, प्रोफेसर नीति देवांगन के एम टी कॉलेज रायगढ़़, प्रो.उत्तरा कुमार सिदार के.जी. कॉलेज रायगढ़़, अर्जुन प्रधान माँ मंगला कॉलेज रायगढ़़, सौदागर चौहान उत्तम मेमोरियल कॉलेज वीरेंद्र ठेठवार जानकी कॉलेज आप एजुकेशन, श्रीमती किरण मिश्रा, रवि कुमार श्याम सुंदर गुप्ता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल महापल्ली पुष्पांजलि दासे बड़े भंडार, जानकी साव केपीएस बांधापाली, भोजराम पटेल हायर सेकेंडरी तारापुर प्रोफेसर प्रमोद साहू संतोष कुमार नायक, इन संस्थाओं के स्वयंसेवक एवं प्रेस फोटोग्राफर सोहन पटेल राजेश डनसेना, नेहरू युवा केंद्र के पूर्व जिला समन्वयक बलबीर शर्मा दीपक डोरा, पूूर्व नगरपालिक अध्यक्ष शीला तिवारी, बीना चौहथा, लायन विनोद अग्रवाल अजंता, ला.आनंद बेरीवाल ला. शिवशंकर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, पुरंजन पटेल, राजेश अग्रवाल, विजय हरि अग्रवाल, संजय मां बंजारी, राजेश बब्बल, अनिल गर्ग, शिव नायक, संजय नायक, दयाराम अवस्थी, प्रकाश चेतवानी, संतोष राय, सहस गोयल राज्यपाल पुरस्कृत स्वयंसेवक नीरज सहित कुमारी खुशबू साहू, सूरज पासवान कैफ खान नवीन दुबे आदि स्वयं सेवकों की सक्रिय भागीदारी रही ।

सत्ती गुड़ी चौक में हुआ दो रैलियों का महासंगम :
सत्ती गुड़ी चौक में एनएसएस एवं सामाजिक संगठनों के तिरंगा रैली तथा निजी शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा निकाले गए भव्य तिरंगा रैली का महासंगम हुआ जहां पूरा चौक देशभक्ति नारों एवं लहराते तिरंगे के मनभावन दृश्य से सराबोर हो गया ।

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया रैली सहभागियों का सम्मान :
बरसते पानी और प्रतिकूल मौसम के बावजूद तिरंगा रैली में जोश और उत्साह के साथ शामिल स्वयंसेवकों का रायगढ़ के सामाजिक संगठनों ने उत्साह के साथ स्वागत किया जिसमें गांधी गंज मोहल्ला में मित्र कला मंदिर महिला समिति श्याम टॉकीज गांधी चौक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अग्रसेन चौक में आरती सिंह सिल्वर पैलेस में विजय अग्रवाल अग्रसेन सेवा संघ के संजय अग्रवाल हटरी चौक में दिव्य शक्ति महिला संगठन सत्ती गुड़ी चौक में लक्ष्मी अग्रवाल महिला समिति मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में लायंस क्लब आफ रायगढ़ मिडटाउन के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा रैली में शामिल एनएसएस के स्वयंसेवकों के लिए चाय बिस्किट एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!