कुनकुरी. 13 अगस्त.
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तारतम्य में आज कुरकुरी में सर्व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में विशाल तिरंगा यात्रा का गरिमामय आयोजन किया गया.
इसमें अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के जशपुर जिला अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल व्दारा अगुवाई कर नगर के लोगों में अद्भुत जोश भर दिया था.
कुनकुरी के लोग भारी उत्साह के साथ विभिन्न समाज के पदाधिकारी भी शामिल होने से इस पदयात्रा मे भारी संख्या में उपस्थिति देखी गई. अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के जशपुर जिला अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल की अगुवाई में सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. कुनकुरी मे अग्रसेन भवन से आज तिरंगा पदयात्रा निकाले जाने के बाद विभिन्न मार्गों से होकर अग्रसेन चौक के समीप समापन हुआ.
इसमें आपसी एकता और भाईचारे की मिशाल देखी गई. इस पदयात्रा का समापन के दौरान भी काफी जोश देखा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के जशपुर जिला अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा देश के बलिदान देने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हैं जिन महान बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया उन शहीदों के बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमें सभी प्रकार के अधिकार मिले हैं अगर हम तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं वह भी देश आजाद होने के कारण ही निकाल पा रहे हैं .

इस अवसर पर जैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र जैन, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, महेश्वरी समाज के अध्यक्ष राधेश्याम बंग,रौनियार समाज के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता सहित अन्य समाज के मुखिया भी उपस्थित रहे.










