मिनी स्टेडियम में आज दिखेगा पति-पत्नी के सफल 50 बरसों के सफर का अटूट प्रेम संबंध…अग्रवाल समाज द्वारा अग्र जोड़ों का धूमधाम से मनाया जाएगा स्वर्ण जयंती उत्सव
रायगढ़ 21 सितंबर : नगर के अग्र समाज द्वारा मनाए जाने वाली महाराजा श्री अग्रसेन जयंती नगर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अपनी भव्यता के लिए जानी जाती है। रायगढ़ का अग्रवाल समाज इस क्षण को यादगार मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता प्रतिवर्ष कुछ न कुछ नया सामाजिक कार्यक्रम किया जाता है। जिससे सभी समाजों में एक बहुत अच्छा संदेश जाता है। इस वर्ष अग्रकुल पुरोधा महाराजा श्री अग्रसेन की 5148 वीं जयंती है। जिसका शुभारंभ 22 सितंबर रविवार को शाम 4:30 बजे स्थानीय कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम (मिनी स्टेडियम) में किया जाएगा। हर बार कुछ नया करने के प्रयास में इस बार अग्रवाल समाज ने वरिष्ठों के सम्मान में 50 वाँ स्वर्ण जयंती उत्सव का आयोजन किया है। अग्र समाज के ऐसे विवाहित जोड़े जिन्होंने विवाह के सफल 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। उनकी गोल्डन जुबली सेरेमनी मनाई जाएगी और इस प्रकार समाज अपने वरिष्ठों के प्रति आभार और कृतज्ञता की भावना प्रकट करेगा।
अग्रसेन सेवा संघ के सदस्य और आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि 22 सितंबर को महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2024 का शुभारंभ होगा जो 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस वर्ष जयंती में 50 वाँ स्वर्ण जयंती उत्सव कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में समाज के ऐसे विवाहित जोड़े जिन्होंने विवाह के 50 वर्ष पूर्ण कर लिए है। उनका गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन किया जाएगा। जिसमें वह एक दूसरे को माला पहनाएंगे आतिशबाजी होगी केक काटा जाएगा और ढोल नगाड़ों के बीच उनका आत्मीय सम्मान किया जाएगा। श्री निगानिया ने कहा की आज दौड़ भाग के जीवन में विवाह के 50 वर्ष पूर्ण करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। 50 वर्षों में उन्होंने कितने पड़ाव पार किये है,कितने उतार चढ़ाव देखे है और इन सब मुश्किलों बाद भी आज एक वृहद परिवार हंसता खेलता परिवार इन्हीं की देन है। उनके इस त्याग और बलिदान का कर्ज चुकाया तो नहीं जा सकता पर इस उत्सव से समाज उनके प्रति अपनी प्रेम की और ऋणीय होने भावना प्रदर्शित करेगा।
श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रभारी कविता बेरीवाल,आशा टाइटन,मनीष पालीवाल और बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) इस वर्ष जयंती को सफल बनाने में जी जान से लगे हैं। उनके कुशल प्रभार में जयंती की सभी प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस वर्ष 14 दिवसीय जयंती में 70 से भी अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। अधिकांश प्रतियोगिता समाज को कुछ न कुछ संदेश देने वाली होगी साथ ही कार्यक्रम के लिए बाहर से उत्तम प्रशिक्षक टीम को बुलाया जाता है। जिससे समाज के बच्चों को अच्छा नया सीखने का भी अवसर मिलता है। जयंती महोत्सव के मुख्य आयोजक संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा), सचिव संजय अग्रवाल (कार्ड), पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानौरिया, प्रदीप गर्ग राजेश बेरीवाल, अशोक अग्रवाल (ब्लूचिप), मनीष अग्रवाल (दवाई),अजय अग्रवाल (नई पीढ़ी),संजय पत्थलगांव,डॉ. साहिल बंसल, कमलेश रतेरिया, ऐश अग्रवाल,अधीश रतेरिया सहित सभी सदस्य जयंती को सफल मनाने में जुटे है। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने स्वर्ण जयंती महोत्सव में अधिक से अधिक अग्र बंधुओ को शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अपने वरिष्ठों का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है।
अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का आज होगा शानदार आगाज तीन दिवसीय मैच में 17 टीमो ने लिया हिस्सा
आज प्रथम दिन जयंती की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ शाम को 5:00 बजे मिनी स्टेडियम में समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि इस वर्ष कुल 17 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और यह क्रिकेट टूर्नामेंट तीन दिवसीय होगा। प्रथम दिन 8 टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। श्री अग्रसेन ट्रॉफी क्रिकेट का प्रभार छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच द्वारा संभाल जा रहा है। प्रभारी तशमेश बंसल, के.के. बंसल, शशांक गुप्ता, राजा जैन,मिथिलेश अग्रवाल,अजय जैन,आलोक अग्रवाल रमन बंसल एवं राकेश बपोडिया इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं। इसके साथ ही आज चलो पहाड़ मंदिर चढ़े स्विमिंग रोलर स्केटिंग आदि बहुत सी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। अग्रसेन सेवा संघ और आयोजन समिति ने समाज के सभी सदस्यों को अधिक से अधिक जयंती में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की अपील की है।