हादसा हादसा…एनआर इस्पात के बाद अंजनी स्टील प्लांट में मजदूर की गई जान…मुआवजे के नाम पर कागज के टुकड़े…उद्योगपतियों के सामने…किसी की नहीं चलती…प्रशासन भी बना अंधा…
रायगढ़/ इंडस्ट्रियल एरिया पूंजीपथरा गेरवानी से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है । कि शुक्रवार की दोपहर को अंजनी स्टील प्लांट की ऊंचाई में काम करते वक्त एक मजदूर की मौत हो गई।
पूंजीपथरा क्षेत्र में एक माह में ही लगातार तीन मासूमों की जान चली गई जिसकी जिम्मेदारी कौन लेता है उद्योग प्रबंधन तो चंद पैसे देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। तो दिन प्रतिदिन कारखाने में दुर्घटनाएं हो रही हैं जिला प्रशासन भी मौन है मानो आंखों पर पट्टी बांधे हुए जिसे किसी भी बातों से सरोकार नहीं है।
दूसरी और एन आर इस्पात में बीते 13 अगस्त को एक मजदूर की क्रेन का बेल्ट टूट जाने से मौत हो जाती हैं यह मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है जिम्मेदार विभाग एन आर इस्पात उद्योग पर किसी भी प्रकार की ना कार्यवाही की न जुर्माना किया गया है लगता है इन उद्योगों को मनमानी करने का परमिट मिला है।
जो किसी भी सुरक्षा मानकों या मजदूरों की सुरक्षा सेफ्टी का ध्यान बिल्कुल नहीं देते नियम विरुद्ध ही कार्य लगातार हो रहा है।
अधिक ऊंचाई में काम करने के दौरान या घटना घटित हो गया, मृतक युवक रहने वाला बिहार आरा जिले का था। मृतक नाम राकेश सिंह बताया जा रहा है उम्र 27 वर्ष। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है । मिली जानकारी की ओर से अंजनी स्टील प्लांट की ओर से परिवार वालों को ₹100000 नगद 5 लाख का चेक दिया है।