मौत की बोली लगाई…एन आर इस्पात प्रबंधन ने…8 लाख रुपए…बेटे की मौत पर गिड़गिड़ाते रहे उद्योगपतियों के सामने परिजन…
रायगढ़/ इंडस्ट्रियल एरिया पूंजीपथरा गेरवानी में स्थित एन आर इस्पात, कारखाने में 13 अगस्त की शाम को क्रेन चालक की, क्रेन में 10 टन लोहा लोड था, जिसके गिरने के कारण कर्मचारी की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई।
पूंजीपथरा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया तत्पश्चात बिहार से आए परिजनों को शव दिया गया, एनआर इस्पात के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी।
साफतौर पर कहे तो कंपनी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के कारण क्रेन ऑपरेटर की जान चली गई, एनआर इस्पात उद्योग में कामगारों की सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है।
परिजनों से मौत की बोली लगाई जा रही थी कंपनी के द्वारा, परिजनों ने जहां मुआवजा की रकम 15 लाख रुपए की मांग की थी। तो वहीं उद्योगपतियों ने कौड़ियों के दाम जान की कीमत महज 8 लाख रुपए देने की बात कही।
सालाना करोड़ों के टर्नओवर होते हैं। कारखाने में कमाई तो बे हिसाब होती है लेकिन काम करने वाले छोटे बड़े मजदूरों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं से पल्लाझाड़ लिया जाता है।