मौत की डगर…एनआर इस्पात उद्योग…क्रेन में दबाकर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत…क्रेन का बेल्ट टूट…खामियों से भरा प्रबंधन
रायगढ़ / एन आर इस्पात, गेरवानी पूंजीपथरा, में स्थित है बीते गुरुवार को क्रेन ऑपरेटर की मौत हो जाती है।
उल्लेखनीय है कि एन आर इस्पात उद्योग में गुरुवार को क्रेन ऑपरेटर, जब क्रेन में सामान लोड कर रहा था तब क्रेन का बेल्ट टूट जाता है ऑपरेटर की क्रेन के नीचे दबकर उसकी दर्दनाक मौके पर ही मौत हो जाती है।
यह कोई पहला मामला नहीं है शहर में कुछ हफ्ते पहले ही एम एस पी पावर प्लांट, में भी एक कर्मचारी की गर्म लिक्विड गिरने से मौत हो गई थी। कंपनी प्रबंधन द्वारा लगातार लापरवाही मानक नियमों का पालन नहीं करना मशीनों का समय-समय पर रिपेयर नहीं करना, पुरानी और जर्जर मशीनों का कई वर्षों से इस्तेमाल होते आ रहा है इस वजह से ऐसी ही बड़ी-बड़ी उद्योगों में आए दिन मजदूरों की बलि दी जाती है।
कंपनी प्रबंधन अधिक से अधिक मुनाफा कमाने पर ही ध्यान देती है। मेंटेनेंस को लेकर लापरवाही बरती गई है जिसका खामियाजा क्रेन ऑपरेटर को भुगतना पड़ा है।
एन आर इस्पात उद्योग के कार्यरत कर्मचारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। क्रेन की चपेट में आने वाले कर्मचारी का नाम फरहान अली 23 वर्ष, पिता अफजल अली सिवान बिहार का रहने वाला था।
पूंजीपथरा पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंची शव को बरामद कर लिया गया, जिला अस्पताल भेज दिया गया है परिजनों आने के बाद ही पीएम किया जाएगा। और आगे की कार्यवाही की जाएगी।
राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी पूंजीपथरा