spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा अग्रसेन जयंती 2024 की पत्रिका लोकार्पण

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा अग्रसेन जयंती 2024 की पत्रिका लोकार्पण

22 सितंबर से जयंती का अग्रकुम्भ होगा प्रारंभ 70 से अधिक कार्यक्रम, 3 अक्टूबर को शोभायात्रा

विमोचन समारोह में अग्रसमाज के पुरषो के साथ-साथ बड़ी संख्या में समाज की महिलाये भी रही उपस्थित

रायगढ़ 11 सितंबर : नगर के अग्रसमाज द्वारा अपने पितामह अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है।इस वर्ष महाराजा की 5148 वी जयंती है।जिसके लिए अग्रसमाज और श्री अग्रसेन सेवा संघ पिछले दो माह से जोरशोर से तैयारियों में जुटा है। बुधवार को स्थानीय अग्रोहा भवम में अग्रसमाज के वरिष्ठजनों द्वारा इस वर्ष 2024 की जयंती महाउत्सव की पत्रिका का विमोचन किया।विमोचन समारोह में मंच पर अग्रसमाज के वरिष्ठ और गणमान्य गौरीशंकर गोयल,संतोष अग्रवाल (सत्तू भइया),मोहनलाल अग्रवाल (कोतबा),नत्थूराम अग्रवाल (पूर्व इंजीनियर),रामवतार अग्रवाल (चंद्रपुर वाले),महादेव अग्रवाल (गौ सेवा),बजरंग अग्रवाल (ज्ञान मंदिर),महावीर अग्रवाल (लाल टंकी),अनिल अग्रवाल (एयरटेल),कैलाश बेरीवाल,बेजनाथ गोयल,नारायण अग्रवाल (इंकलाब गांधी),गुलाब जैन (जूटमिल),जय भगवान अग्रवाल (कोतरा रोड),एम.एल.गुप्ता (जिंदल) और सुरेश गोयल (जूटमिल) उपस्थित थे।सर्व प्रथम मंचासीन सभी अतिथियो ने महाराजा श्री अग्रसेन की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर उनका जयकारा लगाया,आरती की और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष जयंती के संचालन के लिए कविता बेरीवाल, आशा अग्रवाल (टाइटन), मनीष पालीवाल और बजरंग अग्रवाल (जूट मिल) को जयंती प्रभारी बनाया गया है। विमोचल समारोह में अग्रसमाज के पुरुषों के साथ-साथ समाज की महिलाये भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी। पूरा अग्रोहा भवन अग्रबधुओ से खचाखच भरा था।

अग्र समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेश बेरीवाल ने इस वर्ष जयंती में होने वाले कार्यक्रम,शोभायात्रा और कवि सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।श्री बेरीवाल ने नगर में अग्रसमाज समाज द्वारा की जरही गतिविधियों की सभी को जानकारी दी।इस वर्ष जयंती में बहुत से नए कार्यक्रमों को जोड़ा गया है और साथ इस कार्यक्रम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति जुड़े इस लिए सभी के प्रभारी बनाये गए है। उन प्रभारियों को भी मंच पर आमंत्रित किया गया उन्हों ने कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तार से बताया।इस वर्ष जयंती महाउत्सव में अग्रसमाज की महिलाओं की अच्छी सक्रियता देखी जरही है। श्री बेरीवाल ने कहा की जयंती का शुभारंभ परंपरा अनुसार समाज में जिन वैवाहिक जोड़ों ने विवाह जे 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं उनकी गोल्डन जुबली मना कर किया जाएगा।

अग्र समाज के सांसद एवं विधायकों का होगा गरिमामय सम्मान समारोह

श्री अग्रसेन सेवा संघ के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि इसवर्ष जयंती महाउत्सव 22 सितंबर से प्रारंभ होगा। जिसमें 70 से अधिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।जयंती वाले दिन 3 अक्टूबर को नगर में महाराजा श्री अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी व 4 अक्टूबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ऑडिटोरियम में रखा गया है गया है जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी.चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल होंगे। श्री निगानिया ने बताया कि इस वर्ष समाज के सांसदों एवं विधायकों का सम्मान समारोह 1 अक्टूबर मंगलवार को ऑडिटोरियम में रखा गया है। जिसमें रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बसना विधायक संपत अग्रवाल एवं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का रायगढ़ के आगरा समाज द्वारा सम्मान किया जाएगा।

अग्र समाज के महिला पुरुष एवं युवक की बड़ी संख्या में रहे उपस्थित

बुधवार को अग्रवाल में आयोजित पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से 

बजरंग अग्रवाल (बी.के.),बाबूलाल अग्रवाल (वकील),बजरंग लेन्ध्रा,मुकेश मित्तल कलानोरिया,प्रदीप गर्ग,संजय अग्रवाल (कार्ड), नरेश अग्रवाल (अमलढिया),दिनेश गर्ग,शिव अग्रवाल (लाल टंकी),सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),मनोज अग्रवाल (होंडा),प्रमोद अग्रवाल (चरक),राजेश सिंघानिया (बंटी),अनिल अग्रवाल (चीकू),पूनम अग्रवाल (राइस मिल),अरुण अग्रवाल (फैसन हाउस),राजेश चिराग,आनंद बेरीवाल,संजय कोसा, प्रदीप गोयल,विजय अग्रवाल (ऑटो सेंटर),विनोद बटटीमर,कमलेश रतेरिया,मनीष दवाई,विकास केड़िया,मुकेश गोयल (कालिंदी कुंज),सचिन बंसल,बिज्जू बेरीवाल,अधीश रतेरिया,शिव बपोडिया,पुरुषोत्तम साबुन,विमल अग्रवाल,डॉ.साहिल बंसल,दीपक जामगांव,(रक्तविर),आर्यन अग्रवाल,आयुष मोदी,आशीष डोरा,सुभाम डोडा,अनिल जैन,कौशल अग्रवाल, राजा जैन,दिनेश गर्ग,राहुल महमिया,तरुण संजीवनी,अमित केड़िया,स्वराज बपोडिया, सुदीप केड़िया,सुमित बटटीमर,अभिषेक अग्रवाल (गुरुजी),वेदांत बेरीवाल एवं महिलाओं व युवतियों में श्रीमती कविता बेरीवाल , वंदना अग्रवाल ,रीना बापोडिया, संतोष अग्रवाल , सुभद्रा अग्रवाल , मीना अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल ,ममता अग्रवाल ,सावित्री अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, पप्पल अग्रवाल,सीमा अग्रवाल ,सीमा बोदिंया शालु अग्रवाल ,कशीश अग्रवाल ,रिया बटटीमर,राशि अग्रवाल,अपूर्वा अग्रवाल,रोमा अग्रवाल,अलीशा सांवडीया,अनिता अग्रवाल ,श्वेता जिंदल ,संचिता गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थी।

महाराजा अग्रसेन जयंती 2014 में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं

अग्रसेन जयंती रायगढ़ में इस वर्ष 70 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। जिनमें श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी,चलो पहाड़ मंदिर,स्विमिंग,रोलर स्केटिंग,बॉक्स क्रिकेट,ह्यूमन लूडो,लंगडी,जुंबा डांस, पिट्ठुल,सांप सीढ़ी,स्नूकर,एयर राइफल,सब खेलो सब जीतो,लॉन टेनिस,अग्र साइक्लोथन,मटका फोड़, हुला हूप,गेड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़, धीमी स्कूटर, गोला फेक ,भला फेक अग्र डांडिया,बैडमिंटन,अग्र आनंद मेला जैसे कार्यक्रम आउटडोर स्टेडियम,रायगढ़ क्लब एवं रेड क्वीन में आयोजित होंगे। वहीं अग्रोहा भवन में पुष्पहार प्रतियोगिता,कृत्रिम माला, घरवत (पितरों के गीत), काऊ हेड पेंटिंग,गेरू से अहोई बनाओ,हम तुम, शतरंज, कैरम, भक्त और भगवान,रुई से फूल बाती, विज्ञान प्रदर्शनी, नोट गिनो,रंग भरो,सामान्य ज्ञान, ट्राई साईकिल रेस,कार्टून ड्राइंग, मिलेट्स से व्यंजन,मैं और मेरी कामवाली, रोली से दादी की आकृति बनाओ, बंदरवाल बनाओ, मारवाड़ी वर्ग पहेली, रूबिक क्यूब माइंड गेम, स्पेशल चिल्ड्रन,फूलों से रंगोली, साड़ी ड्रेपिग जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं निगम ऑडिटोरियम में म्यूजिकल फौजी,सुपर मॉम,डांस बैटल,रेट्रो नाइट,फैंसी ड्रेस,डांस पे चांस अंताक्षरी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी एवं 3 अक्टूबर जयंती के दिन शोभायात्रा एवं 4 अक्टूबर को समापन समारोह होगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा परियोजना ने मनाया गया 13वें स्थापना दिवस

एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथचक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में आज दिनांक 13...

More Articles Like This

error: Content is protected !!