एमएसपी प्लांट में गर्म लिक्विड गिरने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत…प्रबंधन की लापरवाही…जिंदगी की कोई कीमत नहीं उद्योगों में…
रायगढ़ / पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित जामगांव, एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में मंगलवार रात को एक ठेका कर्मचारी के ऊपर गर्म लिक्विड (राख) गिर गया। दर्दनाक मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि कंपनी प्रबंधन की हमेशा ही लापरवाहियों का हर जाना मजदूर को भुगतना पड़ता है साथ ही अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। मंगलवार रात को प्लांट के एसएमएस यूनिट में शाहनवाज प्रोडक्शन पदार्थ को ट्रॉली में लोड कर रहा था तभी अचानक ट्रॉली टूट गई और गर्म पदार्थ क्रेन के ऊपर से गिर गया इससे क्रेन में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह जल गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना के बाद कंपनी के कामगारों में भारी गुस्सा और आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी कर्मचारियों ने एमएसपी प्लांट पर आरोप लगाया है कि कंपनी प्रबंधन सिर्फ अपने उत्पादन पर ध्यान देती है। जबकि किसी भी मशीनों के मेंटेनेंस को लेकर हमेशा लापरवाह रहती है। इसी कारण एक मजदूर की मौत हो जाती है। कर्मचारियों के लिए कंपनियों की ओर से किसी भी सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जाता है। आए दिन घटना दुर्घटना में किसी न किसी मासूम की जान चली जाती है।
मृतक युवक का नाम शाहनवाज बताया जा रहा है उम्र 27 वर्ष बिहार का रहने वाला है।
इस घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।










