दो दिनों की रेस्क्यू के बाद…पंचधारी डेम में डूबे…किशोर का मिला शव…केलो आरती घाट के पास…
रायगढ़ / दो दिन पहले सोमवार की सुबह को पंचधारी नहाने गए नाबालिक किशोर अपने कुछ दोस्तों के साथ पानी की गहराई में समा गया, सोमवार से जिला प्रशासन की टीम और पुलिस विभाग की लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी बुधवार की सुबह केलो आरती घाट पर युवक का शव पानी में तैरते हुए मिला, सोमवार से ही गोताखोरों की टीम पंचधारी डेम से लेकर जिंदल डेम तक तलाश कर रही थी। दो दिन तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बीते मंगलवार को घटनास्थल पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी पहुंचे हुए थे।
मृतक युवक का नाम पप्पू चौहान बताया जा रहा है उम्र 17 वर्ष, लगातार बारिश होने के कारण केलो नदी का जलस्तर भी अधिक है। दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने मृतक को खोज निकाला, 15 लोगों की टीम लगी हुई थी।










