गैंगरेप में फरार नाबालिक आरोपी की दर्दनाक मौत…खेत में लगे करंट की चपेट में आया…
रायगढ़ / रायगढ़ में हुए बहुचर्चित गैंगरेप के नाबालिक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,
पुसौर गैंगरेप मामले में एक आरोपी फरार चल रहा था खेत में शिकारियों द्वारा जाल बिछाया गया था जिसमें फस कर दर्दनाक मौत हो गई, चांटीपाली गांव के आगे स्थित सरायपाली(ओडिशा) में हुई है। जो आरोपी का मामा घर बताया जा रहा है घटना के बाद जहां वह छिपा हुआ था। घटनास्थल उड़ीसा होने के कारण उड़ीसा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है तथा पुसौर पुलिस भी आगे की कार्यवाही कर रही है।










