महापौर ने शहर के जलजमाव इलाकों का किया सघन दौरा…वार्डवासियों की समस्याओं का किया समाधान…
रायगढ़ / बीती रात से रायगढ़ में तेज बारिश होने के कारण पूरे शहर भर में जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई है। तथा शहर सरकार की प्रथम और जिम्मेदार नागरिक महापौर जानकी काटजू ने सुबह से ही जिस जिस वार्ड में पानी भरा हुआ है वहां सघन दौरा किया और लोगों की समस्या से रूबरू हुई।
शहर के कई वार्ड निचले इलाकों में बसे हुए हैं वहां महापौर पहुंची कई जाम नाली और नालों की तत्काल ही पोकलेन और जेसीबी के माध्यम से सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई करवाई गई ताकि बरसात का पानी आसानी से निकल सके घरों तक पानी न पहुंचे।
लगातार महापौर डोर टू डोर पहुंची, सभी वार्डो का जायजा लिया, नगरवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, वार्ड की महिलाओं से बातचीत भी की,
सभी पार्षदों से बातचीत करते हुए अपने-अपने वार्डों में नाली, नाले, बरसात के समय गंदगी से लबालब हो जाते हैं जिस कारण शहर वासियों के घरों में गंदा पानी घुस जाता है इन सभी समस्याओं को देखते हुए महापौर ने वार्डों में पहुंचकर निराकरण किया सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराई।
महापौर आज वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 8 सिद्धिविनायक कॉलोनी वार्ड नंबर 25, पार्षद सपना सिदार रमेश भगत दिगंबर वार्ड पहुंची,
46, चक्रधर नगर, अतरमुड़ा क्षेत्र पंजरी प्लांट, बेलादुला और अन्य वार्डों में भी भ्रमण किया। नगर निगम की टीम को भारी बारिश से जल भराव की समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश।