कमरीद के रसूखदार की धारदार हथियार से हत्या…तालाब किनारे खून से लथपथ मिला शव…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सारंगढ़ बिलाईगढ़ क्षेत्र के बरमकेला नगर पंचायत में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब के किनारे कांग्रेसी नेता हरिराम पटेल की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बीती रात मंगलवार को बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कमरीद के सिंगारपुर निवासी का हरिराम पटेल घर की ओर वापसी हो रहे थे इस दौरान, उनके पुत्र से बातचीत भी हुई थी अचानक मोबाइल ऑफ हो जाता है देर रात तक घर नहीं पहुंचते हैं, परिजनों द्वारा खोजबीन की जाती है किसी भी प्रकार से पता नहीं चलने पर थाने में सूचना दी जाती है जहां पुलिस को अधनंग अवस्था में हरिराम पटेल का शव मिला, जिसे दूर तक घसीटा गया है निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, धार-धार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई खून से लथपथ, बुधवार को बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है सभी एंगलों से पुलिस जांच कर रही। फिलहाल अपराधियों का पता नहीं चल पाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिराम पटेल अपने इलाके के बड़े रसूखदार में जाने जाते थे जो बृहद स्तर पर ब्याज पर लोगों को पैसा देते थे। आसपास के ग्रामीणों के अनुसार पुरानी रंजिश में कहीं किसी ने निर्मम हत्या तो नहीं कर दी।


















