ओवरलोड वाहनों को लेकर पुसौर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, जिला प्रशासन और सरकार का जमकर हुआ विरोध
रायगढ़ – पुसौर नगर पंचायत अंतर्गत बोरोडीपा चौक पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संगठन प्रभारी आशीष यादव के कुशल संचालन में सड़कों पर ओलरलोड वाहनों के परिवहन को लेकर जिला प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया।
बता दें उद्योग क्षेत्र होने के कारण रायगढ़ आसपास क्षेत्र में प्रतिदिन सड़को पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बढ़ गया है।
इसके अलावा सड़को के किनारे फेके जा रहे फ्लाईएस से बढ़ रहे प्रदूषण और सड़को पर चलने वाले ओवरलोड वाहनों से लोगों
को परेशानियों से गुजरना पड़ता है, ओवरलोड वाहनों के सड़को पर बेधड़क दौड़ने से सड़क दुर्घटनाओं में आय दिन वृद्धि हो रही है इसी के खिलाफ युवा कांग्रेस पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बोरो डीपा चौक पुसौर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रकाश नायक एवम पुसौर नगर पंचायत के अध्यक्ष रितेश थवाईत भी शामिल हुए।
धरना कार्यक्रम के संदर्भ में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि
प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार की मनमानी चरम पर है यहां उद्योगों से निकलने वाले फ्लाईएस लोड हुई
ओवरलोड गाड़िया का आवागमन
अत्यधिक बढ़ गया है जिस कारण सड़को पर फ्लाईएस निरंतर उड़ रहा है, साथ ही सड़क हादसे भी हो रहे है। पुसौर ब्लॉक के अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ने कहा कि आम जनता परेशान हो रही है, और भारी ओवरलोड वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही ओवरलोड वाहनों पर जिला प्रशासन रत्ती भर भी गंभीर नहीं है,कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ति होती है। इससे पहले भी युवा कांग्रेस द्वारा जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई थी पर उन्होंने गंभीरता नही दिखाई जिस कारण युवा कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि धरना प्रदर्शन के दौरान पुसौर नायब तहसीलदार धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे जिसके बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों के परिवहन पर रोक लगाने के संबध सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया है सौंपे गए ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कई बिंदुओं पर अपनी बात सामने रखी है जिसमें मुख्य रूप से ओवरलोड वाहन के परिवहन पर रोक लगाने के साथ साथ बुधवार को बाजार के दिन यहां पूर्णतः भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जावे।
भारी वाहनों के परिवहन से सड़को की स्थिति जो जर्जर हुई है उसको जल्द से जल्द सुधार किया जावे।
ओवरलोड फ्लाईएस वाहन सड़को पर दौड़ती है इस कारण सड़को से सीधे खेतों पर फ्लाईएस जाता है इसपर कार्यवाही की जावे।
स्कूल मार्ग पर यातायात व्यवस्था पर मजबूती लाया जावे।
सड़क दुर्घटना पर कंपनी के द्वारा
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे का प्रावधान सुनिश्चित किया जावे।
इन सभी बिंदुओं पर जोर देते हुए
युवा कांग्रेस द्वारा पुसौर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है जिसपर नायब तहसीलदार ने
सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
उक्त धरना प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारी शिव चौहान,विकास चौधरी ,लक्ष्मीकांत पाइक,विश्वनाथ सिदार,विकास गुप्ता,विधान चौहान,विक्रम मेहर, सूर्यकुमार,प्रकाश श्रीवास, शिवनाथ, इमरान ख़ान, कृष्णा चौहान,भूषण नायक, शिशुपाल भोई, वनमाली,हुकुम गुप्ता सरोज खमहारी सहित अन्य नेता कायकर्ता मौजूद रहे।