वत्सल अग्रवाल(कान्हा) ने सीए की परीक्षा में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त कर बढ़ाया परिवार का मान
रायगढ़:- बनारस निवासी भूपेंद्र अग्रवाल(महामाया एलाइस) और महिमा अग्रवाल के पुत्र वत्सल अग्रवाल ने प्रथम प्रयास में चार्टेड एकाउंटेट (सीए) का परीक्षा पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त कर पास किया है।वत्सल अग्रवाल शुरू से ही मेघावी छात्र रहे है।
बनारस निवासी वत्सल अग्रवाल की प्रारंभिक पढ़ाई गृहनगर बनारस में ही हुई है।शुरू से वत्सल पढ़ाई में होशियार रहे है एवं सभी कक्षाओ में अच्छे अंको से पास होते रहे है।वत्सल ने सीए जैसे अत्यधिक कठिन एवम मेहनत वाले पढ़ाई की कोचिंग कलकत्ता से की एवम प्रथम प्रयास में ही पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया।वत्सल की इस कामयाबी से परिवार जनों एवम शहर का मान बढा है,एवम पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
वत्सल अग्रवाल(कान्हा)अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवार जनों,गुरुजनो एवम माता पिता को देते है।आपको बता दे वत्सल अग्रवाल गेरवानी निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल,अंजनी अग्रवाल और अनिल अग्रवाल के भांजा है।अपने भांजे की इस कामयाबी पर उनके ननिहाल में भी खुशी का माहौल है।