spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

योग दिवस पर तारापुर विद्यालय में किया सामूहिक योग अभ्यास

spot_img
Must Read

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर योग के महत्ता एवं स्वस्थ जीवन के लिए उसकी उपयोगिता के बारे में प्रधानपाठक कुमार साहू, एनसीसी ऑफिसर व्याख्याता किरण कुमार पटेल एवं एनएसएस के जिला संगठक एवं प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरक उद्बोधन भी दिया गया । योग अभ्यास कार्यक्रम में विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल, पीटीआई श्रीमती विनिता पाणी, व्याख्याता – चंद्रशेखर पटेल श्रीमती चंद्रकांता सिदार, श्रीमति नीलम मालाकार, रामेश्वर डनसेना, शिक्षिका सुधाबाला नायक, मनोज कुमार, श्रीमती किरण पटेल श्रीमती रीता चौहान, महेन्द्र सिदार कार्यालय प्रभारी श्रीमती सरिता पटेल, अलेख राम सिदार एनसीसी कैडेट्स एनएसएस के स्वयंसेवकों की सहभागिता रही । योग अभ्यास के तहत विभिन्न योग प्राणायाम शारीरिक व्यायाम के साथ विभिन्न आसन का अभ्यास के पश्चात शांतिपाठ करते हुए कार्यक्रम को विराम दिया गया ।

लेफ्टीनेट मनीष पटेल ने भी निभायी सहभागिता :
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तारापुर में सम्पन्न योग अभ्यास कार्यक्रम में इंडियन नेवी के युवा अधिकारी लेफ्टीनेंट मनीष पटेल ने भी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों के साथ योग अभ्यास कार्यक्रम में भाग लेकर छात्र छत्राओं को स्वयं भी योग व्यायाम कराते हुए प्रेरित किया वहीं योग अभ्यास कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन पीटीआई श्रीमती व्ही.पाणी द्वारा किया गया ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!