रायगढ़/ रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पदस्थ डिप्टी रेंजर मिलन भगत को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा।
उल्लेखनीय है कि वाक्य कुछ इस प्रकार से है कुर्मीभावना निवासी जगमोहन माझी झाड़फूंक कर जंगल से वापस अपने घर की ओर लौट रहा था जहां उसे पदस्थ डिप्टी रेंजर मिलन भगत मिला, बैगा को जंगली मुर्गा को मारने के केस में जेल भेजने के नाम से डरा कर₹8000 की मांग करने लगा। डिप्टी रेंजर प्रार्थी को रिश्वत की रकम तत्काल दे नहीं तो तुझे जेल जाना पड़ेगा कह कर रुपए की मांग करने लगा। बैगा ने डर कर ₹3000 दिए और बाकी के ₹5000 व्यवस्था कर देने को कहा।
इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर को दी गई मामले की शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार 17 को ₹5000 लेते डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों पकड़ा गया उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।










