रायगढ़/ शनिवार सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास भीषण सड़क हादसा हुआ ट्रेलर और बाइक में, रायगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

घायल युवक
मिली जानकारी के अनुसार तमनार के लिब्रा सुमेर डोंगरी के पास स्थित शारदा मंदिर मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार छात्र स्कूल से आ रहा था। तेज रफ्तार में दौड़ती हुई ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया जिसे मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत की बात रहेगी छात्र किसी तरह बच गया, गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। युवक का नाम अर्जुन बताया जा रहा है। परिजनों और मोहल्ले वासियों ने इस दुर्घटना के बाद आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है।










