रायगढ़/ रायगढ़ से लगे उड़ीसा राज्य के झारसुगुड़ा जिले के पंच गांव में स्थित पत्थर सैनी मंदिर से मन्नत पूरी होने के बाद वापसी हो रहे, 70 श्रद्धालुओं की नाव महानदी में डूब गई।
विदित हो की शुक्रवार की दोपहर को एक दिल दहलाने वाली घटना की सूचना मिली, पत्थर सैनी मंदिर से रवाना हो रहे, श्रद्धालूगढ़ जिसमें खरसिया के अंजोरी पाली, कोतरलिया गांव के लोग सवार थे। जैसे ही नाव किनारे पर पहुंचने वाली थी जर्जर नाव टूट गई, हद से ज्यादा लोग सवार होने के कारण महानदी में डूब गई। नाव में सभी लोग पानी में समा गए चारों ओर चीख पुकार मच गई, किसी तरह कुछ लोगों ने तैयार कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई, तो वही 7 लोग लापता हो गए।

इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी और कलेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे तथा झारसुगुड़ा जिले के एसपी और कलेक्टर, भुवनेश्वर से गोताखोर की टीम भी बुलाई गई है।
इस घटना में शुक्रवार को ही एक महिला का शव बरामद किया गया। शनिवार की सुबह पांच मृतकों की लाश को निकल गया है जहां एक की खोज भी अभी भी जारी है।मृतकों में चार महिलाएं तीन बच्चे शामिल है।










