spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 21, 2025

पुसौर ब्लॉक के गांवों को विकसित बना रहा अदाणी फॉउंडेशन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़, 02 अप्रैल 2024: अदाणी समूह द्वारा “विकसित भारत 2047” की लक्ष्य प्राप्ति के लिए ग्रामीण स्तर पर स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाने के प्रयासों की कड़ी में सीसी रोड, सामुदायिक भवन, शासकीय स्कूलों का जीर्णोद्धार खेल मैदान इत्यादि का निर्माण किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के पुसौर विकासखण्ड में स्थित अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 -24 में परियोजना लाभान्वित ग्राम छोटे भंडार, बड़े भंडार, बिरहाभाँटा और सरवानी ग्राम में ढांचागत विकास के कई कार्य कराए गए हैं।

अदाणी फाउंडेशन की सामुदायिक ढांचागत विकास की इस कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बड़े भंडार सालों से उपेक्षित और असुरक्षित स्कूल परिसर के चारों तरफ आहाता (बाउन्ड्रीवाल) का निर्माण और रंगरोगन कराकर इसे सुंदर और सुरक्षित बनाया गया। नतीजतन यहाँ पर छात्रों की उपस्थिति तो बढ़ी ही साथ ही ग्रामीणों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। इसी सत्र के दौरान अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम बड़े भंडार के ही सड़कपारा मोहल्ले में शनि मंदिर के पास एक सामुदायिक शेड का निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत बरपाली के ग्राम सरवानी मे एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, जिससे गावों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों जैसे विवाह – धार्मिक आयोजनों, सामाजिक सम्मेलनों और उत्सवों में ग्रामीणों को इससे बड़ी मदद मिल सकेगी। इसके अलावा ग्राम बिरहाभाँटा से सरवानी तक का कच्चा मार्ग जिसमें ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले छात्रों को आवागमन में असुविधा होती थी एवं बारिश मे मौसम में तो इस मार्ग पर चलना भी दूभर था। अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीणों और बच्चों की इस परेशानी को संज्ञान में लेकर 900 मीटर लंबे मार्ग का कायाकल्प कर सीमेंट कन्क्रीट की पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। इस कार्य के होने से ग्रामीणों का आवागमन और परिवहन सुरक्षित, आरामदायक और सुलभ हुआ है।

अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा क्षेत्र में युवा खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने और उनके नियमित खेल अभ्यास और ग्राम स्तर में खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित करने का भी बीड़ा उठाया है। यहां अपनी संरचनात्मक ढांचागत विकास को निरंतर जारी रखते हुए निकटवर्ती आदिवासी बाहुल्य ग्राम अमलीभौना में एक नए खेल मैदान का निर्माण किया गया है। इस खेल मैदान के बन जाने से यहां के युवा खिलाड़ी फुटबॉल, क्रिकेट और अन्य खेलों का अभ्यास कर अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे।

अदाणी समूह की अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार प्रखण्ड में ग्रामीण ढांचागत विकास में किए गए प्रयास ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने, टिकाऊ प्रथा को बढ़ावा देने और पूरे अञ्चल में समावेशी विकास की एक प्रभावी पहल है। इसके साथ ही अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे है, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक और संरचनात्मक ढांचागत स्थिरता को बढ़ाने में मदद तो मिल ही रही है। साथ ही इन कार्यों ने समाज में भी विभिन्न स्तरों पर लोगों को प्रभावित किया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अवैध धान तस्करी पर लैलूंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, 1.86 लाख की अवैध धान और दो बुलेरो वाहन जब्त

रायगढ़, 21 दिसंबर । खाद्य निरीक्षक की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस ने ओड़िशा राज्य से अवैध रूप से धान...

More Articles Like This

error: Content is protected !!