रायगढ़ / फिल्म जगत से दुखद खबर आ रही है कि मशहूर गजल गायक पंकज उदास का लंबे समय से कैंसर से पीड़ित होने के कारण सोमवार 11:00 बजे मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। 10 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इस बात की पुष्टि उनकी बेटी नायाब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। पंकज उदास ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गजल फिल्मों में दिए हैं। जो इस दौर में भी बड़े प्रसिद्ध हैं। चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहा तुम चले गए, तुम आए जिंदगी में बरसात की तरह, ऐसी बेहतरीन गजलों की सौगात उन्होंने दी है। उनका पार्थिव शरीर हॉस्पिटल में ही है। परिजनों के आने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।








