जशपुर.05 अगस्त. (रमेश शर्मा)
जशपुर जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) ने कार्यमुक्त करते हुए उन्हें नवपदस्थापना जिला मुंगेली के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री रविशंकर ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय का जशपुर जिले में अल्प कार्यकाल में ही उन्होंने अनेक यादगार उपलब्धियां कर दिखाई. इस दौरान कलेक्टर रितेश अग्रवाल (IAS) ने भी प्रतिभा पांडेय को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

दरअसल, प्रतिभा पाण्डेय का जशपुर जिले में महज 11 महीने का अल्प कार्यकाल रहा. इस छोटे से कार्यकाल में उन्हें अनेक यादगार उपलब्धियों के लिए याद किया जाऐगा. प्रतिभा पांडेय ने महिला संबंधी अपराधो पर विशेष ध्यान देकर त्वरित निराकरण किया. इसके अलावा गुमशुदा बालक–बालिका (111) की दस्तायबी के साथ पुलिस विभाग द्वारा बनाए अभिव्यक्ति एप में जशपुर पुलिस को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस दौरान जशपुर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और पुलिस ऑफिस का स्टाफ उपस्थित रहे जिन्होंने उनके साथ किए कार्यों को याद किया।










