रायगढ़। बीसीसीआई द्वारा आदेशित एवं सीएससीएस द्वारा निर्देशित अंडर 16 प्लेट ग्रुप के टूर्नामेंट में जिला रायगढ़ ने अपने दूसरे मैच मेें सरगुजा को पहली पारी की लीड के आधार पर पराजित किया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंबिकापुर के स्टेडियम मे प्लेट ग्रुप का अंडर 16 टूर्नामेंट जारी है। इसमें सरगुजा और रायगढ़ के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला रायगढ़ ने लिया। पहले बैटिंग करते हुए रायगढ़ ने 147 रन बनाए जिसमें अंशुल सिंह के 49 रन शामिल रहे। इसके जवाब मे सरगुजा टीम मात्र 69 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें रायगढ़ की तरफ से निखील पटेल ने 6 और अंशुल सिंह ने 3 विकेट लिए। दूसरी पारी मे रायगढ़ ने 327 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए। अंबिकापुर ने खेल की समाप्ति पर 40 रन बनाकर 2 विकेट खोए थे। इस तरह मैच की समाप्ति पर पहली पारी की बढ़त की आधार पर रायगढ़ ने विजय प्राप्त कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। रायगढ़ के सेमीफाईनल पहुंचने पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, जिला स्तरीय अम्पायर महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, मलय आईच, आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।
ये थे मैच के सितारे
अंशुल सिंह,विवेक दुबे, दैविकअग्रवाल,निखील पटेल,कनिष्क कुमार
पूरे मैच के दौरान रायगढ़ के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल दिखाया जिसमें अंशुल सिंह के 49- 46 रन, विवेक दुबे के 23- 72 रन, दैविक अग्रवाल 20- 48, कनिष्क कुमार के नाबाद 13- 51, अंशुल सिंह के दूसरी पारी मे रन बनाए। इसी तरह गेंदबाजी मे निखील पटेल ने 6 विकेट, अंशुल सिंह ने 3 विकेट व विवेक दुबे ने 2 विकेट प्राप्त किए। इन नन्हे-मुन्ने खिलाडिय़ों ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन कर सरगुजा को एकतरफा हराते हुए सेमीफाईनल मे पहुंचकर जिला क्रिकेट संघ और रायगढ़ के समस्त खेल प्रेमियों का मस्तक ऊंचा कर दिया है।
Must Read