spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

भूपेश की दम तोड़ती हुई वादे की सरकार…जो सत्ता में रहते हुए किए गए घोषणा को पूरी नहीं कर सकी… भाजपा लहर से एक बार फिर तिलमिला गई…ओपी चौधरी

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने सोशल मंच के जरिए सभी प्रदेश वासियों को दीपावली की बधाई देते हुए महतारी वंदन योजना पर चर्चा करने के पहले कहा भूपेश सरकार को अपनी जमीन खसकने का एहसास हो चुका है । भाजपा के पक्ष में चली लहर अब सुनामी में बदल चुकी हैं। कांग्रेस कुशासन के खिलाफ बहने वाली हवा बड़े तूफान में।तब्दील हो चुकी है। सरकार की बौखलाहट परिवर्तन का संकेत है। सोशल मंच के जरिए भाजपा प्रत्याशी ओपी ने कहा प्रदेश वासियों के हित को लेकर की गई मोदी जी की गारंटी के सामने भूपेश का भरोसा अब दम तोड़ता नजर आ रहा हैं। पांच सालो से भाजपा भूपेश सरकार की वादा खिलाफी एवम भ्रष्टाचार का प्रामाणिक आरोप लगाती रही है । झूठी कसम एवम झूठे वादों के जरिए भूपेश सरकार ने सर्वहारा वर्ग के विश्वास के साथ धोखा किया है। भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के पहले अपने घोषणा पत्र में महिलाओ को पांच सौ रुपए प्रति माह सलाना छह हजार रूपए देने का वादा पहले भी किया था लेकिन पांच सालो के दौरान एक रुपए भी नही दिए। भाजपा की मोदी सरकार मातृ शक्ति का विशेष सम्मान करती है महिलाओ की सामाजिक आर्थिक उन्नति के दिशा में किये गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए ओपी ने कहा मोदी जी ने महिलाओ की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने 33% आरक्षण, महिलाओ को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने महतारी वंदन योजनाओ के तहत अमीर गरीब सभी जाति धर्म की महिलाओ को प्रति माह सलाना 12 हजार रूपए एवम बेटी के जन्म होने पर 1.50 लाख रुपए निवेश का प्रमाण पत्र जारी करने की गारंटी दी हैं । सभी योजनाएं डबल इंजन की मोदी सरकार बड़ी आसानी से पूरा कर सकती है। 2024 में मोदी सरकार के हैट्रिक की संभावना बताते हुए ओपी ने भूपेश की सरकार को सिंगल इंजन की कमजोर सरकार निरूपित किया। महिलाओ के प्रति मोदी सरकार की गारंटी से भूपेश सरकार का भरोसा डगमगा गया। महतारी शक्ति का भाजपा के प्रति बढ़ रहे रुझान से भूपेश सरकार कभी 15 हजार कभी 20 हजार जैसी खोखली घोषणा कर रही है। भूपेश सरकार ने हर महिला को पांच सौ रुपए प्रति माह देने के पुराने वादे को आज तक पूरा नहीं किया और 15 हजार रूपए सलाना की नई घोषणा कर दी। सिंगल इंजन की कमजोर सरकार छह हजार रुपए सालाना नही दे पाई तो ये सरकार पंद्रह हजार रुपए सालाना देने का वादा कैसे पूरा कर पाएगी ? भूपेश सरकार की नीति और नीयत मे खोट है। सिंगल इंजन वाली कमजोर भूपेश सरकार किसानो के बोनस का पैसा तक किश्तों में दे रही है जबकि डबल इंजन की मोदी सरकार ने धान का पैसा ने केवल एक मुश्त देने का वादा किया है बल्कि पुराना बकाया दो सालो का बोनस भी 25 दिसंबर को देने की घोषणा की है। जो सरकार अपना अंशदान देकर गरीबों का आवास नही बना पाई जबकि मोदी सरकार ने गरीबों के आवास हेतु अपना हिस्सा भेज दिया था। ओपी ने आश्चर्य जताते हुए कहा भूपेश सरकार नही चाहती है कि महिलाओ को प्रति माह एक हजार रूपये मिले। महिलाओ को मोदी की गारंटी पर अधिक विश्वास हो रहा है इस बात का एहसास भुपेश सरकार को हो चुका है यही वजह है कि महतारी योजना का प्रचार प्रसार पर रोक लगाने स्थानीय पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है। भूपेश सरकार का दोहरा रवैया प्रदेश की महिला शक्ति समझ चुकी है। ओपी ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा प्रदेश में सुख शांति समृद्धि खुशहाली के कमल चिन्ह में बटन दबाकर विजयी बनाए। डबल इंजन की मोदी सरकार जनता की सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की गारंटी है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए...

More Articles Like This

error: Content is protected !!