देखिए वीडियो
रायगढ़ / मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स आज एक दिवसीय धरने पर बैठे है, हॉस्पिटल के कंपाउंड में ही बैठकर सामूहिक धरने पर हैं उनकी मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए, जो 6 से 7 वर्ष हो चुके हैं वो संविदा के पद पर ही कार्यरत हैं। लगभग 35 कर्मचारी सांकेतिक धरने पर बैठे हैं जिससे मेडिकल कॉलेज की स्थिति चरमरा गई है हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ-साथ मरीजों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 2019 के आदर्श भर्ती नियम के परिपालन में ही उनको रेगुलर किया जाए। पिछले 7 से 8 सालों में नियमितीकरण नहीं होने के कारण भी 50 डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज को छोड़ दिया है।
इंद्रधनुष न्यूज़ पोर्टल, से बात करते हुए डॉक्टर दिनेश पटेल ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तो हम हड़ताल पर जाने लिए मजबूर होंगे।