नेत्रहीन कवि अकबर ताज और नेत्रहीन जेना म्यूजिकल की होगी भव्य प्रस्तुति
रायगढ़ / संस्था देवकी रामधारी फाउंडेशन ने समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं और जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयास से वर्ष 2016 से नेत्रदान व देह दान कार्यक्रम का नया आयाम रायगढ़ जिला में स्थापित किया जिसके तहत् मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान करने वाले परिजनों का सकल्प एवं सम्मान समारोह आयोजित प्रतिवर्ष कर नागरिकों में नेत्रदान का जन जागरण अभियान इस स्लोगन के साथ भारत की नेत्रहीन मुक्त भारत बनाना है संस्था का मुख्य उददेश्य है अब तक संस्था द्वारा 2016 से 5200 नागरिकों न नेत्रदान का संकल्प लिया है जो कि विश्व कीर्तिमान स्थापित कर मोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में एशिया में नाम दर्ज करने हेतु दिल्ली से टीम ०६ अक्टूबर को दोपहर 02:45 बजे पहुंचकर गरिमामय कार्यक्रम में सर्टिफिकेट संस्था को प्रदान करेगी । मरणोपरांत नेत्रदान अब तक 35 परिजनों ने देकर 170 अंधियारो को नई रोशनी प्रदान की है, साथ ही देह दान 280 नागरिकों ने दसियत कर संकल्प लिया है व रायगढ मेडिकल कॉलेज में मरणोपरांत 24 नागरिकों के परिजनों ने चिकित्सा जगत में अध्ययन हेतु सम्पूर्ण देह का दान कर एक नया आयाम रायगढ़ ही नहीं अपितु भारत वर्ष के लिये किया है जिसके लिये जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज की टीम व डीन सर का साधुवाद है ।
08 अक्टूबर को नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लाट में दोपहर 01:30 बजे से नेत्रदान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 9वीं से 12वीं एवं वर्ग दो में ओपन आम — जन व कॉलेज छात्र छात्राओं हेतु निशुल्क आयोजित है जिसमें विजेताओं के साथ साथ सभी प्रतिभागीओ को सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा। 02:30 बजे से उडिशा राज्य के नेत्रहीन कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुती साथ ही वाह भाई वाह टी वी सिरियल के कलाकार एवं कवि अकबर ताज (खंडवा) जो नेत्रहीन हैं उनकी कविता पाठ होगी । 03:30 बजे से मंचस्थ अथितियों की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी प्रथम नेत्रदानी देवकी देवी के चलचित्र पुष्प अर्पित कर सातवें नेत्रदान व देहदान संकल्प एवं सम्मान समारोह में मरणोपरांत नेत्रदानी देहदानी परिजनों का सॉल श्रीफल से सम्मान किया जायेगा संस्था दवकी समधारी फाउंडेशन को रायगढ़ जिला की खरसिया बरमकेला सरिया सारंगढ़, तमनार, लैलूंगा, घरघोड़ा रायगढ़ की सभी व्यापारिक सामाजिक संस्थाएं व जिला प्रशासन का सहयोग निरंतर नेत्रदान मिशन को सफल बनाने में मिलता रहा है. संस्था के चेयरमेन दीपक डोरा ने सभी रायगढ़ जिला वासी साथ अंचल के प्रत्येक नागरिको से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर नेत्रदान के इस महा अभियान में पुण्य के भागी का आग्रह किया है।
सतवा सम्मान समारोह 08 अक्टूबर हेतु संस्था के डायरेक्टर लॉ. लता अग्रवाल आशीष अग्रवाल, सक्रिय सहयोगी देहदानी विजय शर्मा, दीपक आचार्य, मनोज श्रीवास्तव, प्रशांत अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, कमलेश गोठेवाल सहित एम.डब्लु.एस. टीम विशेष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है ।