spot_img
spot_img
Friday, March 14, 2025

पालीघाट क्षेत्र में लोहे का धारदार कत्ता से भयक्रांत रहे 03 युवकों पर तमनार पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई…

spot_img
Must Read

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने की दिशा में थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए उनके गतिविधियों की सूचनाएं देने मुखबिर को सक्रिय कर सूचनाओं पर विधि अनुरूप किया जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 23.09.2023 को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर को बंजारी मंदिर पालीघाट आम रोड़ पर युवकों को लोहे का धारदार कत्ता हथियार दिखाकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना प्राप्त हुआ । तत्काल थाना प्रभारी ने पालीघाट क्षेत्र में लाइन आर्डन ड्यूटी पर रवाना हुये थाने के स्टाफ को जाकर तस्दीक कर कार्रवाई करने निर्देशित किये । जहां स्टाफ द्वारा बंजारी मंदिर पालीघाट रोड़ किनारे घेराबंदी कर सुरक्षापूर्वक तीन युवक – (1) अशोक यादव ऊर्फ चिंटु पिता स्व0 प्यारीलाल यादव उम्र 27 वर्ष सा. मालीडीपा बोईरदादर चक्रधर नगर थाना चक्रधर नगर रायगढ़ (2) अजय डनसेना पिता धनेश्वर डनसेना उम्र 23 साल सा0 हमीरपुर थाना तमनार जिला रायगढ़ (3) अजय डनसेना पिता धनेश्वर डनसेना उम्र 23 साल सा0 हमीरपुर थाना तमनार जिला रायगढ़ को लोहे के धारदार कत्ता के साथ हिरासत में लिया गया । आरोपियों के कृत्य पर थाना तमनार में पृथक-पृथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । आर्म्स एक्ट की कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, देव प्रसाद राठिया, अनुप कुजूर, आरक्षक भीष्मदेव सागर, बसंत तिर्की शामिल थे ।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!