spot_img
Thursday, November 21, 2024

महासमुन्द पुलिस की नशे के सौदागर पर अब तक कि सबसे बडी कार्यवाही

spot_img
Must Read


भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप के साथ 01 अन्तर्राजीय आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित Alprazolam नशीली टेबलेट 41270 नग व ESkuf सिरप 800 नग जप्त।
न्यू रामेश मेडिकल स्टोर्स ग्राम हाथीबांधा जिला भवानीपट्टनम उडिसा का संचालक है आरोपी
महासमुन्द । पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा महासमुन्द क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी बिक्री तथा मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य मादक पदार्थाे की रोकथाम सहित अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मादक पदार्थो एंव प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप की अवैध रूप से तस्करी के विरूद्ध प्रभावी एवं त्वरीत कार्यवाही हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी(पु) के मार्गदर्शन में सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। सायबर सेल की टीम तथा समस्त थाना/चौकीयों प्रभारी के द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, सिरप तथा मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री एवं तस्करी करने वालो के साथ ही इस काले कारोबार में संलिप्त निचले पायदान से लेकर उपर तक के व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही थी।

इसी तारतम्य में 29 जुलाई को जरियें मुखबीर सूचना मिली कि एन0एच0 53 कोमाखान चौखडी के पास एक व्यक्ति खड़ा है पांच-सात कार्टून रखा है, कुछ नशीली दवा रखा है, संदिग्ध लग रहा है एवं कही जाने हेतु वाहन का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु शीघ्र सायबर सेल टीम एवं थाना प्रभारी कोमाखान को टीम तैयार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर सायबर सेल टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस टीम द्वारा योजना तैयार कर घटनास्थल कोमाखान चौखड़ी पहुचकर घेराबंदी किये जो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पेट्रोलिंग वाहन एवं पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर पकडा गया, पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम शेखर मेहेर पिता अनंत राम मेहेर उम्र 33 वर्ष सा0 गम्भारीगुड़ा थाना सिनापाली जिला नुआपाड़ा (ओड़िसा) निवासी होना बताया व न्यू रामेश मेडिकल स्टोर्स हाथीबांधा जिला भवानीपट्टनम उडिसा में स्वयं का दुकान होना बताया। उनके पास रखे कार्टूनों के संबंध में पूछताछ करने पर टाल-मटोल कर गोलमोल जवाब देने लगा तथा अपने को मेडिकल एजेंसी में काम करना बताया एवं मेडिकल दूकान होना कहकर गुमराह करने का प्रयास किया। जिससें संदेह होने पर संदेही के पास मिले कार्टूनों को खोलकर चेक किया तो 05 नग खाकी कार्टून में ESkuf Codeine Phosphate & Chiorpheniamine mateate syrup एवं 02 नग कार्टून में Alprazolam Tablets IP prazo- 0.5 mg भरे मिलें। जिसमें संबंध में पूछताछ कर वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जो अपने पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज नही होना बताया तथा उक्त नशीली दवाईओं को ओड़िसा से छत्तीसगढ़ में बिक्री करने हेतु लाना बताया। संदेही शेखर मेहेर के पास उपरोक्त नशीली दवाईओं का कोई भी वैधानिक दस्तावेज नही होने पर आरोपी के कब्जे से 05 पेटी ESkuf Codeine Phosphate & Chiorpheniamine mateate syrup प्रत्येक पेटी पर 160-160 नग प्रत्येक शीशी 100-100 एम0एल0 का कुल 800 नग कीमती करीबन 1,40,000 रूपये, 02 खाकी रंग कार्टून में Alprazolam Tablets IP prazo- 0.5 mg कुल 41270 नग कीमती करीबन 2,23,810 रूपयें जुमला कीमती करीबन 3,63,810 रूपयें को जप्त किया गया। जिसकी कालाबाजार में कीमत तकरीबन 20 लाख रूपये से भी अधिक है आरोपी को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना कोमाखान में धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

आरोपी से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप कहां से लाया गया है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी भारी मात्रा छत्तीसगढ व उडिसा में नशीली दवाईयों का व्यापार करता है। आरोपी के पास मिले सबुत के आधार पर अब तक वह 50 लाख रूपये से भी अधिक के नशीली दवाईयों का व्यापार कर चुका है। जिस संबंध में आगे की कार्यवाही की जावेगी। जिलें सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि नशीली दवाओं एवं अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही कर उनके जड़ तक पहुचकर उन्हें खत्म किया जायें।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा श्री कपिल चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री कल्पना वर्मा, थाना प्रभारी कोमाखान, निरीक्षक रामअवतार पटेल, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि ललित चंद्रा, प्रकाश नंद, रनसाय मिरी प्रआर. मिनेश धु्रव, आर. विरेन्द्र नेताम, छत्रपाल सिन्हा, संतोष सवंरा, सौरभ तोमर, पवन ठाकुर, युवराज ठाकुर, दिनेश साहू, अभिषेक सिंह, मुकेश चंद्राकर, देव कोसरिया, अनिल नायक, कामता आवड़े, शुभम पाण्डे, कृष्णा पटेल, देवनाथ देवांगन, तरूणी भोई द्वारा की गई।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

राजपरिवार की कुलीशा मिश्रा को कांग्रेस रिसर्च विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया…

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अनुशंसा से सुश्री कुलिशा मिश्रा सुपुत्री डॉ परिवेश मिश्रा को...

More Articles Like This

error: Content is protected !!