रायगढ़ – राजीव युवा मितान क्लब के रायगढ़ विधानसभा के समन्वयक एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल युवा मितान क्लब के सदस्यों के बीच पदयात्रा के माध्यम से बूथ- बूथ जाकर कार्यो की समीक्षा किया गया। बताते हैं कि इस दौरान उन्होंने हितग्राही कार्ड अभियान के माध्यम से जनता के बीच जाकर शासन की योजनाओं को घर घर पहुचाने का कार्य किया गया।
बता दे कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने युवा मितान क्लब के विधानसभा स्तरीय समन्वयकों को विधानसभा स्तर पर युवाओं के बीच बूथ बूथ जाकर उनके कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के लिये निर्देशित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा मितान क्लब का गठन किया था। जिसके बाद लगातार युवा मितान क्लब के माध्यम से सरकार की योजनाओं को गांव गांव में दौरा किया है। जिसमें आम जन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर विचार किया गया है। तय कार्यक्रम अनुसार इस पदयात्रा का प्रारंभ पुसौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़ीगांव से जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करके किया गया,फिर पदयात्रा लगातार ग्राम नवापाली, सूरजगढ़, कलमी,टिनमिनी, मचिदा, तुरंगा होते हुए देर शाम त्रिबौना में समाप्त हुई जिमसें प्रथम दिवस के 10 पोलिंग बूथ के पदयात्रा का लक्ष्य पूर्ण किया,जिसमें जगह जगह राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ ग्रामीण जन की भारी संख्या में उपस्थिति हो रही है।कार्यक्रम में कई क्लबो के दौरे में जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक मौजूद रहे और युवाओ को मार्गदर्शन दिया साथ ही युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू,राजीव युवा मितान क्लब के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी कांत पाइक ,सचिव कौशल चौहान एवम सैकड़ो की संख्या में लगातार युवा शामिल रहे..


















