रायगढ़ – राजीव युवा मितान क्लब के रायगढ़ विधानसभा के समन्वयक एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल युवा मितान क्लब के सदस्यों के बीच पदयात्रा के माध्यम से बूथ – बूथ जाकर कार्यो की समीक्षा करेंगें एवं उनके साथ उनके बूथ का दौरा करते हुए हितग्राही कार्ड अभियान के माध्यम से जनता के बीच जाकर शासन की योजनाओं को घर घर पहुचाने का कार्य करेंगे। बता दे कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने युवा मितान क्लब के विधानसभा स्तरीय समन्वयकों को विधानसभा स्तर पर युवाओं के बीच बूथ बूथ जाकर उनके कार्यो की समीक्षा करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के लिये निर्देशित किया हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश के भूपेश बघेल ने युवा मितान क्लब का गठन किया था।
जिसे राजीव युवा मितान क्लब नाम दिया गया, राजीव युवा मितान क्लब युवाओं द्वारा सरकार की योजनाओं को गांव- गांव तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं,युवा मितान क्लब रचनात्मक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति खेल कूद को आगे बढ़ाने का जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है, वहीं समय समय पर इनकी समीक्षा करने हेतु विधान सभा स्तरीय समन्वयक भी बनाए गए हैं,जिन्हें अब महत्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है बताया जा रहा है कि युवा मितान क्लब के समन्वयक विधानसभा में सात दिवसीय दौरा करेंगे। इसके लिए रायगढ़ विधानसभा में आशीष जायसवाल ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि वे लगातार सात दिन युवा मितान क्लब के बीच रहेंगे उन्हे सरकार की योजनाओं के साथ उनके कार्यो की समीक्षा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रथम चरण में रायगढ़ विधानसभा के पुसौर ब्लॉक से पद यात्रा प्रारंभ करेंगे।
पद यात्रा के लिए बनाए गए रोड मैप के अनुसार वे सबसे पुसौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़ीगांव से दिनांक 22 – 09 – 23 से सुबह
7:30 बजे से प्रारम्भ करेंगे। पुसौर ब्लॉक में लगातार 30 पोलिंग बूथों में पदयात्रा के बाद सरिया सरिया ब्लॉक में 3 दिवसीय 30 बूथ की पदयात्रा के बाद अंतिम एवं सातवे दिन पूर्वांचल क्षेत्र में एक दिवसीय 10 पोलिंग बूथ का दौरा करते हुए कुल 70 बूथो की पदयात्रा समापन 28-09-23 को
पूर्वांचल के ग्राम पंचायत
विश्वनाथपाली में करेंगे।
उन्होंने बताया कि पद यात्रा पुसौर विकासखंड के ग्राम पड़ीगांव से प्रारंभ होगी पुसौर ब्लॉक में
3 दिन तक युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे साथ ही पैदल यात्रा के दौरान लोगों से मुलाकात करेंगे। बताते हैं इसी प्रकार उनकी यह पद यात्रा पुसौर से होते हुए सरिया पहुंचेगी उसके बाद रायगढ़ विधानसभा के पूर्वांचल के ग्राम पंचायत विश्व नाथ पाली में इसका समापन किया जाएगा। आशीष ने बताया कि वे एक बूथ से दूसरे बूथ दो पहिया वाहन के माध्यम से जाएंगे एवं गांव में पदयात्रा करेंगे,उक्त पदयात्रा में आशीष जायसवाल के साथ युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ
उपस्थित रहेंगे।