spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

तुरंगा में कांग्रेस नेता शंकरलाल द्वारा आयोजित सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब…भारी बारिश के बावजूद 18 गांव के ग्रामीण कार्यक्रम में हुए शामिल

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़। 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश के बीच कांग्रेस नेता शंकर लाल अग्रवाल द्वारा आयोजित छठवें कीर्तन महासम्मेलन में क्षेत्र के लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। पुसौर के ग्राम पंचायत तुरंगा में छठवें कीर्तन महासम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का शुभारंभ 11 सितंबर को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर 13 सितंबर को कलाकारों एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह तथा आमसभा के संबोधन के साथ समाप्त हुआ है। ज्ञात हो कि

कीर्तन सम्मेलन की शुरुआत 16 फरवरी को पूर्वांचल के ग्राम कुकुर्दा से शुरू हुआ इसके बाद इस सम्मेलन का पड़ाव क्रमबद्ध तरीके से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे केशला, तरडा, बाराडोली, सरिया क्षेत्र के भठली में संपन्न हो चुका है। छठवें सम्मेलन के आयोजन को लेकर सरिया और पुसौर क्षेत्र के कई गांव के प्रस्ताव आए थे लेकिन आयोजन समिति छठवां आयोजन पुसौर के तुरंगा में कराए जाने का निर्णय लिया। रायगढ़ के ख्याति प्राप्त समाजसेवी शंकर लाल अग्रवाल द्वारा ग्रामीण परिवेश एवं सामाजिक संस्कृति को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से चलाए गए मुहिम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का रंग पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में चढ़ गया है। ग्रामीण परिवेश एवं संस्कृति पर आधारित कीर्तन महासम्मेलन से कीर्तन के कलाकार तो जुड़ ही रहे हैं साथ ही ग्रामीणों में भी इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़े लोग तथा आम नागरिक भी अब कांग्रेस नेता शंकर लाल की ओर उम्मीद भरे निगाहों से देख रहे हैं। शंकर लाल अग्रवाल कीर्तन से जुड़े कलाकारों का सामूहिक पंजीयन संस्कृति विभाग के अधिकृत चिन्हारी पोर्टल

 में करने का काम कर रहे हैं इससे कीर्तन के कलाकार सीधे छत्तीसगढ़ शासन से जुड़कर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकेगी। तुरंगा में आयोजित सम्मेलन में 18 कीर्तन पार्टी के कलाकारों के साथ दो दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीण भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें लगभग 1हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए उसके बाद दो दिवसीय नाम में क्षेत्र के कीर्तन कलाकारों ने हरि नाम संकीर्तन का दो दिवस तक जाप किया है। अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ के समापन के पश्चात कीर्तन के कलाकार वरिष्ठ नागरिक एवं आयोजक समिति के युवाओं का मंच पर सम्मान किया गया। मंच असिन वक्ता रविशंकर प्रधान, रामेश्वर पाणिग्रही, खीरसागर दास, दीपक मंडल प्रभात मिंज, सत्यम पंडा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए शंकर लाल अग्रवाल ने बताया कि वह हमेशा तुरंगा वासियों के साथ मिलकर काम करेंगे तथा रायगढ़ सहित पूरे क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें जो भी करना पड़े वे जरूर

 करेंगे वहीं उन्होंने छठवें सम्मेलन के ऐतिहासिक सफलता के लिए समस्त ग्रामवासी, कीर्तन से जुड़े हुए कलाकार एवं आयोजकों और सभी क्षेत्र से आए सैकड़ो कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी कलाकारों को शासन से जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य है सभी कलाकारों को शासन के योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए हमेशा प्रयास करता रहूंगा। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के संयोजक शंकर लाल अग्रवाल के साथ कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सफेद गुप्ता, कोलता समाज के अध्यक्ष मनोरंजन नायक तुरंगा सरपंच उजागर सिदार सरिया क्षेत्र के खीरसागर दास महाराज, मुरली पाणिग्राही सुरेश इजारदार पूर्वांचल क्षेत्र के तोष नायक, कृष्ण प्रधान, डिग्री प्रधान, सोमनाथ मेहर, मंगल प्रसाद गुप्ता भठली के सुरेश प्रधान, सुनील निषाद, रोहित बारिक, महेंद्र प्रधान, रघुनाथ निषाद सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मंचासिन रहे।

वरिष्ठ नागरिक एवं कलाकारों का हुआ सम्मान

सम्मेलन के सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम संयोजक शंकर लाल अग्रवाल के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले मल्लिका चतुर्भुज गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक जगदीश प्रधान, शशि भूषण प्रधान, परीक्षित विशी, जयराम प्रधान, गजपति राणा, हेम सागर बेहरा, प्रमोद प्रधान, विश्व प्रधान, करुणाकर भोय सम्मेलन में महती भागीदारी निभाने वाले युवा कार्यकर्ता विकास सेट ,विभूति प्रधान, नित्यानंद पाव, सुनील प्रधान कृष्ण वल्लभ सिदार दिलेश्वर भोय सहित कार्यक्रम में आने वाले सभी कीर्तन पार्टी के गाहक वाहक अध्यक्ष को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर मंच पर सम्मानित किया गया है।

इन गावों के कलाकारों ने लिया भाग

तुरंगा में आयोजित छठवें कीर्तन सम्मेलन में पुसौर क्षेत्र के नवापाली , सरायपाली, पड़ीगांव, पोबिया पारा, डीपा पारा, कुसमुंदा, बाघडोला, सूरजगढ़, सुटूपाली, सुकुल भठली, पुसौर, ओडेकेरा, औरदा और पूर्वांचल क्षेत्र के साल्हेओना तथा तुरंगा के चार कीर्तन पार्टियों ने भाग लिया है। इन सभी कीर्तन पार्टियों को कीर्तन सम्मेलन के संयोजक शंकर लाल अग्रवाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।

23 और 24 सितंबर को साथ में सम्मेलन की तैयारी

क्षेत्र के सभी कीर्तन पार्टियों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की ख्याति अब रायगढ़ सहित अन्य जिले तथा पड़ोसी राज्य उड़ीसा फैल चुकी है लगातार छठवें कीर्तन महासम्मेलन के सफलता के बाद कार्यक्रम का अगला पड़ाव रायगढ़ के पूर्वांचल क्षेत्र के गांव में किए जाने की तैयारी है क्षेत्र के ग्रामीण तथा शंकरलाल के समर्थक एवं कार्यकर्ता 23 और 24 सितंबर को सातवें कीर्तन महासम्मेलन का आयोजन कराने जा रही है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में पूर्वांचल क्षेत्र के लगभग 10 हजार लोग शामिल हो सकते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए...

More Articles Like This

error: Content is protected !!