spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुए व्याख्याता भोजराम पटेल

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रश्मि वर्मा को डॉ. बल्देव मिश्र स्मृति पुरस्कार,

 संतोष पटेल को भी मिला राज्य पुरस्कार

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्य शिक्षक पुरस्कार में इस बार रायगढ़ जिला से तीन शिक्षकों का नाम शामिल था जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में पदस्थ व्याख्याता एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल, बालमगोड़ा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष पटेल को राज्यपाल पुरस्कार तथा शासकीय चक्रधर नगर रायगढ़ में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती रश्मि वर्मा को डॉ.बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अगले साल 5 सितंबर 2024 को सम्मानित होने वाले दो शिक्षकों में डॉ.मनीषा त्रिपाठी (शास. रविशंकर प्राथ. विद्या.चांदमारी रायगढ़) एवं सुशील गुप्ता (प्रा.शा.कोरियादादर) का नाम रायगढ़ जिला से घोषित किया गया है ।
विदित हो कि 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के राजभवन दरबार हाल में प्रदेश के चयनित 52 उत्कृष्ट शिक्षकों का राज्य शिक्षक सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें चार स्मृति पुरस्कार व 48 राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक शामिल थे । प्रदेश स्तरीय इस विशिष्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता

 प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं सुश्री शकुंतला साव की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस.भारतीदासन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से लेकर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय सुनील कुमार जैन एवं अन्य विशिष्ट अधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा अगले वर्ष सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नामों की घोषणा की गई तथा प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों का बखान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब भी हम किसी महान कार्य या महान व्यक्तित्व की चर्चा करते हैं तो उसके पीछे उसके गुरु का नाम भी हमें दिखता है । भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे द्वारा शिक्षकों की भारी मात्रा में भर्ती की जा रही है स्कूलों के मरम्मत जीर्णोद्धार के लिए हमने पर्याप्त राशि दी है । हमारा प्रयास है कि स्कूल बेहतर बने। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने आंग्ल भाषा में दिए अपने भाषण में कहा कि शिक्षकों का कार्य विद्यार्थियों को केवल अक्षर ज्ञान देना नहीं होता बल्कि उन्हें नैतिक मूल्य और सही दिशा में चलने की क्षमता तथा समृद्धि की और मार्गदर्शन करना भी होता है शिक्षा में रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए शिक्षकों को रचनात्मक शिक्षण विधि से पढ़ने के लिए सशक्त बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर सभी विशिष्ट जनों ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को अपनी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना

 दी। स्वागत भाषण डॉ.आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एवं आभार प्रदर्शन संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री सुनील कुमार जैन द्वारा किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर समस्त शिक्षकों को उनके कार्य व उपलब्धि पर आधारित पुस्तिका राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023 परिचयात्मक आलेख की प्रति उपलब्ध कराई गई वहीं समस्त विशिष्ट जनों के साथ शिक्षकों का ग्रुप फोटो भी कराया गया ।

 इन कार्यों के आधार पर मिला पुरुस्कार …

शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ में प्रकाशित परिचयात्मक आलेख में बताया गया है कि व्याख्याता
भोजराम पटेल द्वारा विद्यालय परिवेश को स्वच्छ सुंदर हरितिमा से परिपूर्ण बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं संगठनों के सहयोग से विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की सहभागिता में एनएसएस स्वयंसेवकों को लेकर सघन वृक्षारोपण कार्य किया गया है। वॉल पेंटिंग के माध्यम से स्कूल प्रवेश को आकर्षक स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। श्री पटेल छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयत्नशील रहने के साथ विद्यालय के भौतिक संसाधन के लिए सक्रिय रूप से भूमिका निभाते हैं, जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त विद्यार्थियों को यथासंभव सहयोग करने के साथ साथ इनके द्वारा विभिन्न समसामयिक विषयों पर स्थानीय एवं प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में आलेख सामग्री व पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन, विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रदत्त सम्मान

, इत्यादि के मापदण्ड पर राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। ज्ञात हो कि पिछले 5 वर्षों का शैक्षिक रिकार्ड, विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास, अध्यापन की शैली विद्यालय में जन जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन, छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में भूमिका, पालकों से संपर्क, शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन जैसे अहम विषय बिंदुओं को लेकर पहले जिला स्तर फिर राज्य स्तर पर मूल्यांकन समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करने के बाद ही राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयन किया जाता है ।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं भोजराम पटेल …

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में पदस्थ अर्थशास्त्र के व्याख्याता भोजराम पटेल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं इससे पूर्व वे राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी के रूप में भी राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। उनकी संस्था हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर को राज्य स्तर पर श्रेष्ठ संस्था के रूप में एनएसएस का पुरस्कार प्राप्त हुआ है । भोजराम पटेल डाक विभाग द्वारा आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता 2020-21 में रायपुर मंडल के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त कर 25000 रु.का नगद पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं । इससे पहले श्री भोजराम पटेल जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी अपने उत्कृष्ट कार्य एवं गतिविधियों के लिए सम्मानित हुए हैं ।
गीत संगीत गायन व साहित्य सृजन, चित्रकला में आपकी विशेष अभिरुचि है । अध्ययन काल के दौरान युवा उत्सव में आपको चित्रकला में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था । आपके द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर उड़ान पत्रिका एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के प्रकाशन में शहीद नंदकुमार पटेल स्मृति ग्रंथ एवं अन्य पत्रिकाओं के संपादन का दायित्व निभाया जा चुका है। इन दिनों आपके द्वारा संपादित पुस्तक ”प्रेरणा” सरकारी स्कूल कैसे बने असर कारी, का प्रकाशन किया गया । इसका लोकार्पण स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर शिक्षक दिवस के अवसर पर रायपुर में किया गया।भोजराम पटेल विभिन्न सांस्कृतिक एवं शासकीय कार्यक्रमों आयोजनों के कुशल मंच संचालक भी हैं । रायगढ़ मानस मंच के माध्यम से भोजराम पटेल श्री रामचरितमानस के कथा वाचन एवं गायन में भी ग्रामीण अंचलों में विशेष रूप से परिचित है । मूलतः ग्राम खिचरी विकासखंड बरमकेला निवासी भोजराम पटेल के दो पुत्र भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कृपासिंधु पटेल (हेलीकॉप्टर पायलट ) एवं सब लेफ्टिनेंट मनीष पटेल अपनी सेवा दे रहे हैं जो गर्व का विषय है।
भोजराम पटेल को राज्य पुरस्कार मिलने पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों उनके प्रियजन परिजन मित्र वर्ग, शिक्षक स्टाफ एवं सामाजिक पदाधिकारियों, द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया गया है ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!