रायगढ / जिला कांग्रेस भवन रायगढ में माननीया महापौर जानकी अमृत काटजू की उपस्थिति में आज भारत रत्न प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ स्व.डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की स्मृति तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया व तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस कार्यक्रम में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि स्व.डॉ राधाकृष्णन एक शिक्षक होने के साथ साथ एक कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। वह वर्ष 1949 से 1952 तक सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (USSR) के राजदूत रहे और वर्ष 1952 में भारत के उपराष्ट्रपति पद पर आसीन हुए। इसके कुछ समय बाद ही उन्हें वर्ष 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। इसी बीच वर्ष 1954 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें ‘भारत रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया। इसके अलावा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अपने जीवन में कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
अनिल शुक्ला ने आगे बताया कि डॉ राधाकृष्णन जी यह मानते थे कि शिक्षक वह नहीं है जो छात्र के दिमाग मे जबरन तथ्यों को ठूंसे बल्कि उन्हें चुनोतियो के लिए तैयार करे।वहीं उनकी एक दूसरी सिख भी बहुत महत्वपूर्ण लगी जिसमे उन्होंने कहा था की पुस्तकें वह साधन है जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृयियों के बीच पूल का निर्माण कर सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा था कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सही दिशा में सदुपयोग किया जा सकता है।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर जानकी अमृत काटजू,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, नारायण घोरे,अशरफ खान,संतोष कुमार चौहान,अमृत काटजू,गणेश घोरे,लक्ष्मण महिलाने,संजय सिंह,सोनू पुरोहित,वीरेंद्र कुमार गुप्ता,मनोरंजन नायक,प्रताप सिंह राजपूत,कमर खान सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


















