रायगढ़ / रायगढ़ शहर में कुछ सालों में ही मानों बड़े-बड़े कॉलोनी का विस्तारीकरण बड़ी तेजी से हुआ है। सोमवार को कृष्ण विहार हाउसिंग रेसीडेंशियल वेलफेयर कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर की जन चौपाल में कॉलोनाइजर की लाइसेंस रद्द करने एवं कॉलोनी में किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा नहीं होने के कारण कार्यवाही करने की शिकायत की है।
सोमवार को कलेक्टर जन चौपाल में कृष्ण विहार कॉलोनी के रहवासियों ने, कॉलोनाइजर जो मुंह मांगी रकम लेकर प्लाट काट कर दे दिया है इसके बाद कॉलोनी में किसी भी प्रकार की सुविधा उसे सरोकार नहीं है। कॉलोनी के रहवासी सालों से इन समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में सबसे पहले तो बाउंड्री वॉल नहीं है जिसे आए दिन कॉलोनी के घरों में चोरियां होती रहती हैं और सामाजिक तत्वों का भी आना-जाना लगा रहता है।महिलाओं लड़कियों का निकलना दुबर हो गया है। बिजली, पानी, मंदिर, उद्यान, किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। आसपास की सारी सोसाइटियों में कॉलोनाइजर द्वारा सुविधाओं का ध्यान दिया गया है।
कॉलोनी के बसिंदो ने बताया कि अपने ही खर्च पर कई बार बाउंड्री को उठाया गया है लेकिन असामाजिक तत्वों के द्वारा जेसीबी को बुलाकर बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया जाता है जिसकी शिकायत कोतरा रोड थाने में भी की गई है लेकिन थाने से भी किसी भी प्रकार का कॉलोनी वासियों को सहयोग नहीं मिला थकहार कर उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है यदि उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो आगामी दिनों में आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।










