रायगढ़, 25 अगस्त 2023: जिले के तमनार ब्लॉक में स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की गारे पेलमा – III कॉलियरी लिमिटेड (जीपी-III सीएल) में पर्यावरणीय स्वच्छता व संतुलन हेतु चालु वित्त वर्ष में सतत वृक्षारोपण आभियान में 60000 वृक्षों के रोपण का लक्ष्य बुधवार को पूरा कर लिया गया। अगस्त 23,
2023 को जीपी-III सीएल खदान में आयोजित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अहमदाबाद से पधारे वरिष्ठ अधिकारी और मुख्य अतिथि श्री दिलीप के.वी. तथा क्लस्टर प्रमुख श्री मुकेश कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर इस लक्ष्य को पूरा किया गया। इस उपलक्ष्य में सीएसपीजीसीएल के माईंस मैनेजर श्री ए.सत्यनारायण सहित जीपी III के क्लस्टर एचआर हेड श्री के.के. दुबे एवं मनोज कुमार उपस्थित थे।
अदाणी फाउन्डेशन तथा अदाणी एंटरप्राइजेस के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् चालू सत्र में 50000 नग वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य को समूह द्वारा केवल पांच महीने में ही न सिर्फ दस हजार अतिरिक्त वृक्ष लगाए गए अपितु 1 लाख भेंटीवर ग्रास (खस) तथा 19 हजार लेमन ग्रास भी लगाया गया है।
इस वृक्षारोपण आभियान में गारे पेलमा ।।। कोलियरील लिमिटेड के सभी कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया वहीं इसे अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने में हार्टीकल्चर विभाग की टीम का विशेष योगदान दिया।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा तमनार क्षेत्र में आदिवासी बहुल इलाकों के ग्रामीणों, युवाओं के उत्कृष्ठ शिक्षा स्वास्थ्य और आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित करता है वहीं आदिवासी युवाओं के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की परीक्षाओं की तैयारी भी निःशुल्क करा रहा है।










