spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

आंदोलन कारी विभाष सिंह के प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेसियों में उत्साह मुख्यमंत्री के करीबी है विभाष

spot_img
Must Read

रायगढ़। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस महासचिवों व सचिवों की सूची जारी कर दी है। राष्ट्रीय महासचिव कैसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में 23 कांग्रेस नेताओं को महासचिव बनाया गया है जबकि 140 कांग्रेस नेताओं को सचिव बनाया गया और 7 नेताओं को एक्सक्यूटिव कमेटी में जगह दी गई है।
प्रदेश कांगे्रस के महासचिवों तथा सचिवों की जारी की गई सूची में रायगढ़ जिले से भी तीन लोगों को स्थान मिला है। जिनमें जिले फायर ब्रांड कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर को सचिव के रूप में मनोनित किया गया है। इस नियुक्ति के बाद विभाष के समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। विदित रहे कि कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर कांगे्रस पार्टी में रहते हुए कई पदों में रह चुके हैं और वर्तमान में रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
वही विभाष सिंह ठाकुर की संगठन में जोरदार पकड़ इस बात से समझी जा सकती है कि वो एन एस यू आई और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ साथ लोकसभा के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष रह चुके है।
अनेक आंदोलन के अग्रणी विभाष को एक काफिले का नेता माना जाता है इनके साथ युवाओ की लंबी चौड़ी फौज भी होती है जो किसी से भी टकराने का हौसला रखती है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रिय पात्र भी है साथ ही जमीन में रहकर काम भी करते है । बेहद संघर्षशील विभाष सिंह के सचिव बनने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!