रायगढ़। भुपेश सरकार की उपलब्धियो को घर घर पहुचाने कांग्रेस के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। रायगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने “भुपेश है तो भरोसा’ का शुभारंभ किया। अभियान के तहत प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं के संबंध में मतदाताओं के घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर पहुचकर जानकारी दी जा रही है। और हितग्राही कार्ड वितरण किया जा रहा है।

भुपेश सरकार की योजनाओं को घर घर पहुचाने चलाए जा रहे प्रदेश के सबसे बड़े हितग्राही कार्ड अभियान को रायगढ़ विधानसभा में शानदार सफलता मिल रही है। रायगढ़ विधानसभा में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय के नेतत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की बैठक कर योजनाओ और उपलब्धियों को घर घर पहुचाने रणनीति बनाई गई एवं इसके बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा कांग्रेस को बखूबी घर-घर पहुचाया जा रहा है। और अब तक लगभग 5 हजार से अधिक घरों में युवा कांग्रेस की टीम पहुच चुकी है।

रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की भुपेश सरकार के उपलब्धि को घर-घर पहुचाने की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय ने इस अभियान की कमान अपने हाथ मे ले रखी है। विधानसभा के
रायगढ़ शहर , सरिया , पुसौर और पूर्वांचल छेत्र महापल्ली और जामगांव छेत्र के सभी पंचायत के युवाओ की बैठक लेकर डोर-टू-ड़ोर पहुचकर उपलब्धि को को घर घर पहुचाने का अभियान जारी है।










