रायगढ़ / लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की अध्यक्ष लता दीपक डोरा एमजेएफ बनी। लायंस क्लब इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय गैर राजनीतिक सेवा संगठन है। एमजेएफ कार्यक्रम की स्थापना वर्ष 1973 में लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जॉन्स के सम्मान में की गई थी। मेल्विन जॉन्स फिलोसिव एमजेएफ नीव की रीढ़ है। उन लोगों के लिए प्रस्तुत किया जो एलसीआईएफ को 1000 अमेरिकी डॉलर का दान देते हैं या ऐसे लोगों के लिए जिनके लिए दूसरों द्वारा दान किया गया था यह मानवता और संस्थापक मेल्विन जॉन्स की विरासत के लिए एक जबरदस्त योगदान है। मेल्विन जोंस पत्र एलसीआईएफ अध्यक्ष द्वारा दिया जाता है लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सदस्यों ने एक लायंस क्लब रायगढ़ मिटाउन के सचिव अनुराग मित्तल ने एमजीएफ लता दीपक डोरा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।










