रा.से.यो. इकाई लेन्धरा द्वारा गोदग्राम सत्य महिमापुरम जीरानाला में वृक्षारोपण कर माटी का नमन वीरों का वंदन
अमृत वाटिका बनाकर 75 पौधे किया रोपित
रायगढ़ | शहीदनंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लेन्धरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूर्णता उपलक्ष पर 75 वृक्ष रोपित कर अमृत वाटिका के माध्यम से ‘वसुंधरा का संवर्धन वीरो का अभिनंदन’ कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे गांव एनएसएस गोद ग्राम सत्य महिमापुरम जीरा नाला ग्राम पंचायत बिरनीपाली में 12 अगस्त 2023 शनिवार को वृक्षारोपण एवं पंच प्रण के साथ सम्पन्न किया गया ।
विवि कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला संगठक लोकेश्वर पटेल तथा प्राचार्य राजकुमार पटेल के निर्देशन में सम्पन्न कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत वाटिका का निर्माण कर विभिन्न स्वदेशी 75 वर्षों का वृक्षारोपण रासेयो इकाई के 75 स्वयंसेवकों एवं श्री रतन शर्मा चेंबर ऑफ कॉमर्स ,जनपद सदस्य मोहन पटेल ,एवं अंचल के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में अमृत वाटिका का निर्माण कर स्वदेशी वृक्ष बरगद ,पीपल, अशोक, अमरुद, नींबू जामुन ,वेल आदि को रोपित कर उनके सुरक्षा एवं संवर्धन हेतु संकल्प लिया गया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने पंच प्रण शपथ लिया एवं वीरों का अभिनंदन करते हुए वसुधा के संवर्धन की प्रतिज्ञा ली गई । वृक्षारोपण के तहत नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटोरिया, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का ,भोजराम पटेल जिला संगठक रायगढ़ ,हरे कृष्ण साहू पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ,श्रीमती कविता बेरीवाल ,लोकेश्वर पटेल के नाम से भी एक एक वृक्ष रोपित कर इनकी सुरक्षा एवं देखभाल हेतु स्वयं सेवकों को दायित्व सौंपा गया। प्राचार्य श्री राजकुमार पटेल द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद लिए वनांचल उड़ीसा सीमांत महिमा पुरम को संवर्धन एवं विकास के लिए अनेक कार्यक्रम में उन सबकी सहभागिता के लिए आह्वान किया । इस अवसर पर लोकेश्वर पटेल जिला संगठक, सहस राम साहू, कार्यक्रम अधिकारी सौभाग्य साहू सरपंच प्रतिनिधि देवराज साहू ,श्रीकांत माझि,उपेंद्र बारीक शीतल साहू, जालंधर साहू ,बबलू भोई जय राम पंडा ,मुकेश अग्रवाल विनोद अग्रवाल पत्रकार शोभादास मानिकपुरी की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री बी. डी. मिश्रा एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री सरोज कुमार साहू ने की साथ ही इस गोद ग्राम में आने वाले समय में जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ द्वारा भी विश्वविद्यालय से आदर्श गोद ग्राम के रूप में चिन्हित किया गया है।










