खिलाड़ियों में छाई हर्ष की लहर
रायगढ़ / बहुप्रतीक्षित रामलीला मैदान के उन्नयन हेतु निविदा जारी किया गया राशि 25 लाख 92 हजार रु से मैदान का जीर्णोद्धार किया जाएगा, वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने विधायक महापौर एवं जिला कलेक्टर को साधुवाद दिया।
विदित हो कि बहुप्रतीक्षित रामलीला मैदान जहाँ खिलाड़ियों की आत्मा बसा करती है, और शहर के खिलाड़ी शाखा यादव समेत खिलाडी संघ लगातार उसके उन्नयन की मांग करते आ रहे हैं,बता दे कि वार्ड के पूर्व पार्षद शाखा यादव इस खेल मैदान के लिये लंबी लड़ाई लड़ते आ रहे है,कई बार यहाँ ब्यवसायिक स्टाल लगाकर मैदान को गड्ढा खोदकर तालाब बना दिया जाता था तब खिलाड़ियों की पूरी टीम चिलचिलाती धूप में धरना पर बैठ जाते थे,इस मैदान ने शहर को कई नामचीन खिलाड़ी भी दिए,आज जीर्णोद्धार की खबर सुनकर सभी ने हर्ष जाहिर किया।वश वर्तमान वार्ड पार्षद अनुपमा यादव द्वारा भी विधायक श्री प्रकाश नायक,महापौर श्रीमती जानकी काट्जू एवं जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को रामलीला मैदान के जर्जर अवस्था को संज्ञान में दिया,उक्त मैदान हेतु संवेदनशील होकर शासन प्रशासन ने वित्तीय वर्ष में मैदान के उन्नयन के लिये स्वीकृति प्रदान कर निविदा जारी की निश्चित ही अब मैदान के दिन बहुरेंगे।
वार्ड पार्षद एवं रामलीला मैदान क्षेत्र की पार्षद श्रीमती अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि 25 लाख 92 हजार रु राशि मे बहुप्रतीक्षित रामलीला मैदान का उन्नयन किया जाएगा, मैदान के उन्नयन हेतु सार्थक प्रयास करने वाले विधायक महापौर एवं कलेक्टर को साधुवाद दिया।










