spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन 9 अगस्त को

spot_img
Must Read

(छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों और शोधार्थियों को 22 स्वर्ण, 24 रजत, 22 कांस्य पदक तथा कुल 522 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी)

रायगढ़, / ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन 9 अगस्त, 2023 को ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के सभागार में किया जाएगा। विदित हो की दीक्षांत समारोह विद्यार्थी एवं विश्वविद्यालय दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है। दीक्षांत समारोह में भाग लेना, स्नातक पोशाक पहनना और डिग्री प्रमाण-पत्र प्राप्त करना हर स्नातक का सपना होता है, इसलिए यह छात्र एवं विश्वविद्यालय दोनों के लिए न केवल महत्वपूर्ण बल्कि एक ऐतिहासिक दिन भी होता है।
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने बताया की विश्वविद्यालय के इस तीसरे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के लिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल माननीय श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ने हेतु सहमति प्रदान किया है। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल महोदय और विशिष्ट अतिथियों डॉ उमेश कुमार मिश्र (अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर), श्री नवीन जिंदल (चेयरमैन-जिंदल स्टील एन्ड पावर), श्रीमती शालू जिंदल (चांसलर- ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़) तथा श्री बिमलेंद्र झा (एमडी -जिंदल स्टील एन्ड पावर) का सम्बोधन होगा। इस तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनजेमेंट तथा स्कूल ऑफ़ साइंस के कुल 522 विद्यार्थियों को उपाधियाँ भी प्रदान की जाएंगी और साथ ही साथ 22 स्वर्ण, 24 रजत एवं 22 कांस्य पदक भी प्रदान किये जाएंगे। डॉ पाटीदार ने कहा की ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के सभागार में आयोजित किया जा रहा यह दीक्षांत समारोह 9 अगस्त को दोपहर 01:30 बजे से आरम्भ होकर शाम पांच बजे तक चलेगा और इस दौरान सभी छात्र, अतिथि एवं अभिभावकगण उपस्थित होकर सभी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाएंगे। दीक्षांत समारोह की तैयारियां सभी को-ऑर्डिनेटर्स द्वारा बहुत अच्छी तरह से की जा रही हैं। डॉ पाटीदार ने इस अवसर पर शामिल होने के लिए सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा की अपने बच्चों के इस महत्वपूर्ण दिन उपस्थित होकर उन्हें मोटीवेट अवश्य करें और आशा व्यक्त किया की सभी के सहयोग से यह तृतीय दीक्षांत समारोह पूर्व के दो दीक्षांत समारोहों की तरह ही ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। इस दीक्षांत समारोह के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार विश्वविद्यालय के अकादमिक वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करेंगे, जिसमे 22 -23 सत्र में विश्वविद्यालय की सभी क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों से सभी को अवगत कराएंगे।
विदित हो की ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में तीन स्कूल- स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ़ साइंस संचालित हैं। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी; स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स, बीए-ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी; एवं स्कूल ऑफ़ साइंस में बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी प्रोग्राम्स संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!